गाजीपुर-माया अखिलेश के बयान से आक्रोशित क्षत्रिय मतदाता-गाजीपुर टुड़े

गाजीपुर- नेताओं के बयान कब मतदाताओं को इधर से उधर कर देंगे इसकी एक सुंदर बानगी इधर 1 हफ्ते के अंदर देखने को मिली है। गाजीपुर जनपद के तमाम क्षत्रिय नेता जो किन्हीं कारणों से मनोज सिन्हा से असंतुष्ट थे और खुलेआम गठबंधन प्रत्याशी अफजाल अंसारी का घूम घूम कर प्रचार कर रहे थे। लेकिन भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा के प्रत्याशी बृजभूषण शरण सिंह के संदर्भ में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया कुमारी मायावती के द्वारा दिए गए बयान की बृजभूषण शरण सिंह राजा भैया के हश्र को ना भूले तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा प्रतापगढ़ कुंडा में दिए गए बयान कि जब तक यूपी में योगी जी हैं तभी तक राजा भैया सुरक्षित है या और जो जो बातें हैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह के संदर्भ में कहा गया हो, उससे गाजीपुर का विशेषकर जखनियां विधानसभा के राजपूत नेता भडक गये है। जो गठबंधन प्रत्याशी के प्रचार प्रसार में जोर-शोर से लगे हुए थे उन लोगों ने गठबंधन से मुंह मोड़ कर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी का समर्थन और प्रचार करना शुरु कर दिया है।भविष्य में चुनाव परिणाम क्या होगा यह तो 23 मई को पता चलेगा लेकिन कब नेताओं के बोल मतदाताओं को इधर से उधर धकेल देते हैं इसका अच्छा उदाहरण और नहीं मिलेगा।