गाजीपुर-मास्क न लगाने पर 21 व बेवजह घूमने पर 62 के खिलाफ कार्यवाही

889

गाजीपुर। लॉकडाउन का पालन कराने का लेकर दूसरे दिन रविवार की सुबह भी जिला पुलिस सड़क पर उतर गई। इस दौरान ऐसे लोगों को जागरुक करती रही। जो बिना किसी काम के बाहर घूम रहे थे। खासकर बिना मास्क वाले पुलिस के निशाने पर रहे। नगर के रौजा पर वाहन चेकिंग के दौरान यातायात प्रभारी ने बेवजह घूमने पर 62 वाहनों का चालान किया। साढ़े आठ हजार सम्मन शुल्क जमा कराने के साथ मास्क न लगाने पर 21 लोगों का चालान करते हुए बिना मास्क के घर से न निकलने की हिदायत दी।
नगर विभिन्न इलाकों में वाहन चेकिंग करने के बाद यातायात प्रभारी प्रवीण यादव विशेश्वरगंज तिराहा पर पहुंचे और रजदेपुर चौकी प्रभारी आशुतोष शुक्ला तथा पुलिस कर्मियों के साथ वाहन चेकिंग शुरु किया। इस दौरान बिना किसी काम के घूमने वालों को पुलिस ने जमकर फटकार लगाई। पुलिस का तेवर ऐसे लोगों के प्रति काफी तल्ख था, जो बिना लगाए नजर आए। यातायात प्रभारी ने बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क देकर अपने सामने पहनाया। हिदायत दिया कि बिना मास्क लगाए घर से न निकले। इस संबंध में यातायात प्रभारी प्रवीण यादव ने बताया कि नगर के विभिन्न इलाकों में चेकिंग की गई। इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 62 वाहनों और मास्क न लगाने पर 21 लोगों का चालान किया गया। साढ़े आठ हजार सम्मन शुल्क जमा कराया गया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries