गाजीपुर-मिस्टर उत्तर प्रदेश का अभिनंदन

गाजीपुर- जनपद के मरदह निवासी संदीप शर्मा ने अपने कड़ी मेहनत से 1400 प्रतिभागियों को कड़ी टक्कर देते हुए मिस्टर उत्तर प्रदेश का खिताब अपने नाम कर लिया। जनपद में उनके प्रथम आगमन पर नगर के तुलसी सागर स्थित रक्षक परिवार के कार्यालय पर संस्था के सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया। संदीप के संगीत अध्यापक और संस्था संयोजक विद्यानिवास पांडे ने बताया कि संदीप पिछले 2 वर्ष से लखनऊ में रहकर अपने मिस्टर उत्तर प्रदेश बनने की तैयारियों को साकार करने में लगे थे। सोमवार को वह क्षण भी आ ही गया जब 2:00 बजे से चल रहे ऑडिशन में रात 8:00 बजे संदीप को विजेता के साथ ही निश्चित उत्तर प्रदेश घोषित किया गया।उन्होंने बताया कि दिसंबर 2020 से ही अलग-अलग जनपद में जौनपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, फैजाबाद में चयन प्रक्रिया चल रही थी। जिसमें प्रदेशभर से कुल 14 सौ लोगों ने ऑडिशन दिए.अनेक जिलों में ऑडिशन के पश्चात फाइनल के लिए कुल 70 कंटेंट चयनित किए गए। जिसका फाइनल राउंड ऑडिशन 1 मार्च को वाराणसी के होटल रेजीडेंसी में हुआ। जिसे जज करने के लिए जितेश देव (फिल्म अभिनेता) सहवाग खान मुंबई से आए थे।फाइनल राउंड में गाजीपुर के संदीप को मिस्टर उत्तर प्रदेश चूना गया। समाज सेवा से जुड़े संदीप शर्मा रक्षक परिवार संस्था के संस्थापक सदस्य भी हैं और संगीत में भी रुचि रखते हैं। उनकी सफलता से संस्था के सदस्यों में खुशी व्याप्त हो गई। स्वागत समारोह में विद्यानिवास पांडे, मोहित, आरिफ रजत, रिशु ,करण, रंजीत, अंशिका, एंजेल, अमित निशांत, हर्षित, दिव्यांशु आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply