गाजीपुर: मुख़्तार अंसारी का शार्प शूटर और ढाई लाख का इनामी अनुज कन्नौज ढेर

गाजीपुर 30.03.2025: दशकों से उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ के लिए सरदर्द बना मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर अनुज कनौजिया यूपी एसटीएफ और झारखण्ड एसटीएफ के संयुक्त अभियान के तहत हुई मुठभेड़ में ढेर हो गया। काफी दिनों से ही पीछे पड़ी एसटीएफ का अनुज के साथ शनिवार की देर रात करीब 11.30 बजे झारखंड के जमशेदपुर में मुठभेड़ हुआ।इस मुठभेड़ में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं । यूपी एसटीएफ के डीएसपी डीके शाही को भी गोली लगी है ।शनिवार की रात लगभग 11:30 बजे गोविंदपुर इलाके में यह मुठभेड़ हुई ।यूपी एसटीएफ को यह खबर मिली थी की गोविन्दपुर के जनता मार्केट के पास एक घर में शूटर अनुज कनौजिया छिपा हुआ है। इसके बाद यूपी एसटीएफ ने जमशेदपुर पुलिस के साथ अनुज कनौजिया के छिपे हुए घर को घेर लिया, पुलिस द्वारा अपने आप को घिरते देखकर अनुज कन्नौजिया ने पुलिस टीम पर बम फेंकने के साथ ही तमंचा से फायर करना शुरू कर दिया।पुलिस और शूटर के बीच चली कई राउंड चली गोलियां में डीएसपी के शाही घायल हो गए और अनुज की मौत हो गई। घायल डीएसपी को टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 महीने से यूपी एसटीएफ शूटर अनुज कनौजिया की टोह लेते हुए जमशेदपुर में कैंप किए हुए थी । इसी बीच यूपी एसटीएफ को खबर मिली ढाई लाख का इनामियां मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर अनुज कनौजिया जमशेदपुर की गोविंदपुर के जनता मार्केट स्थित भूमिहार सदन में छिपा हुआ है । यूपी एसटीएफ को या खबर भी लगी कि वह रात में घर से बाहर निकाला है लेकिन अभी वापस अपने कमरे पर वापस लौटा नहीं है उसके लौटते ही झारखंड एसटीएफ के साथ मौजूद यूपी एसटीएफ ने उसे पकड़ने के लिए उसके छिपे हुए घर की घेराबंदी कर दी। इस दौरान उसने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ कई राउंड गोली चला दी ।दोनों तरफ से करीब 25 राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग हुई जिसमें अनुज कनौजिया ढेर हो गया और डीएसपी घायल हो गए ।साथ ही अनुज कनौजिया ने पुलिस की घेराबंदी से निकलने के लिए पुलिस टीम पर बम से भी हमला किया लेकिन बम फटा नहीं ,मौके से पुलिस ने बम के अलावा गोलियां समेत अन्य हथियार बरामद किए हैं ।अनुज मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव का निवासी था ।दो दिन पूर्व ही यूपी डीजीपी की तरफ से अनुज पर ढाई लाख का इनाम घोषित किया गया था। इससे पहले अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन की ओर से उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। दशकों से फरार चल रहे अनुज की तलाश में मऊ समेत अन्य जिलों की कई पुलिस टीम में भी लगी हुई थी ।अनुज पर यूपी पुलिस के तीन जिलों में मऊ गाजीपुर और आजमगढ़ में कुल 23 मुकदमे दर्ज हैं। मऊ में उसके ऊपर 13, गाजीपुर जिले में 7 और आजमगढ़ में 3 मुकदमे दर्ज हैं। मऊ के दक्षिण टोला थाने में गैंगस्टर एक्ट में भी अनुज कनौजिया वांछित था। जब मऊ सदर के विधायक रहे बाहुबली मुख्तार अंसारी और उसके परिवार के साथ ही गैंग पर लगातार यूपी एसटीएफ और पुलिस शिकंजा लगातार कसता जा रहा था।मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसके गैंग के कई शूटर भूमिगत हो गए थे।