ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: मुख्यमंत्री कृषक क्षात्रवृत्ति का भौतिक सत्यापन संपन्न

गाजीपुर, 5प्रैल 2025: स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में मण्डी परिषद द्वारा संचालित “मुख्यमंत्री कृषक छात्रवृत्ति योजना” सत्र 2024-25 के तहत आवेदन करने वाले कृषि संकाय के छात्रों का भौतिक सत्यापन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान नोडल अधिकारी प्रोफेसर डॉ. एस.एन. सिंह, चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर डॉ. एस. डी सिंह परिहार और आवेदन करने वाले छात्र उपस्थित रहे। छात्रवृत्ति के दस्तावेज की जांच के लिए उप निदेशक (प्रशासन/विपणन) संजय कुमार सिंह मोजूद रहे।

इस योजना का उद्देश्य किसानों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
सत्यापन प्रक्रिया में स्नातक (यूजी) स्तर पर 26 छात्रों ने आवेदन किया, जिनमें से 10 का चयन किया जाएगा। स्नातकोत्तर (पीजी) स्तर पर 9 छात्रों ने आवेदन किया, जिनमें से 5 छात्रों का चयन होगा। योजना की शर्तों के अनुसार, आवेदक का परिवार कृषि कार्य से जुड़ा होना चाहिए और वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। छात्रों को मान्यता प्राप्त संस्थानों में अध्ययनरत होना अनिवार्य है। दस्तावेजों की जांच के बाद पात्रता सुनिश्चित की गई। प्रो. सिंह ने बताया कि यह योजना ग्रामीण मेधावी छात्रों के लिए शिक्षा के द्वार खोल रही है।

उप निदेशक (प्रशासन/विपणन) संजय कुमार सिंह ने चयन समिति की बैठक के के बाद मीडिया को बताया कि चयन प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरी हो गयी हैं। छात्रवृत्ति की शर्तों को पूरा करने वाले चयनित विद्यार्थियों को शासनादेश के अनुसार छात्रवृत्ति जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी।