गाजीपुर-मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गया जेल

1406

गाजीपुर-मंगलवार की देर शाम को सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में मरदह पुलिस ने एक के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है।आरोपी ने फेसबुक पर अभद्र टिप्‍पणी की थी।जिसके वायरल होते ही हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं की नजर पड़ी तो तुरंत इसकी जानकारी जिलाध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी अमित सिंह को दी जिसके बाद जिलाध्यक्ष ने तुरंत देर रात नामजद तहरीर मरदह पुलिस को दी,पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी तलाश में जुट गयी थी।

बुधवार की सुबह 11 बजे आरोपी को उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ किया जिसने अपना अपराध कबूल किया। जिसके बाद मोबाइल फोन को जब्त कर संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।मरदह थानाध्यक्ष शरदचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि थाना क्षेत्र के दानवपुरा छोटका मरदह गांव निवासी राहुल यादव उम्र 20 वर्ष पुत्र विनोद यादव जो सीएम व श्रीराम जन्मभूमि पूजन को लेकर अभद्र टिप्‍पणी की थी।यही नहीं फेसबुक पर भगवान श्रीराम व भाजपा नेता संबित पात्रा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्‍पणी की थी।इससे जनमानस में आक्रोश पैदा हो गया था और शांति व्‍यवस्‍था बिगड़ने की आशंका प्रबल हो गई थी।मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ आइटी एक्‍ट समेत अन्‍य धाराओं में रिपोर्ट लिखी गई है।आरोपि ने मुख्‍यमंत्री पर अभद्र टिप्‍पणी कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष शरदचंद्र त्रिपाठी,उप निरीक्षक नागेश्वर तिवारी,योगेन्द्र पाल,चन्द्रशंकर मिश्र, कांस्टेबल रामजीत अंकित साहू शामिल रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries