गाजीपुर: मुठभेड़ में घायल होने के बाद दो बदमाश गिरफ्तार

गाजीपुर 09.07.2025: थाना जंगीपुर व थाना बिरनो पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र में लूट की घटना कारित करने वाले शातिर बदमाशों को 12 घण्टे के अंदर पुलिस मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 02 अदद देसी तमंचा 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस, 02 अदद जिन्दा कारतूस व लूट की हुई चाँदी की धातु बरामद ।
दिनांक 09.07.2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा की जा रही थी । इसी क्रम में थानाध्यक्ष जंगीपुर मय टीम मदारपुर मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे कि सामने से एक मोटरसाइकिल पर 03 व्यक्ति बिना हेलमेट मोहम्मदपुर की तरफ से चले आ रहे थे । जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल पुलिस टीम पर चढ़ने का प्रयास करते हुए बघोल की तरफ भागने लगे । थानाध्यक्ष जंगीपुर द्वारा उक्त व्यक्तियों का पीछा करते हुए जरिये आरटी सेट कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए जरिये दूरभाष थानाध्यक्ष बिरनो को सूचित कर उक्त व्यक्तिओं को सामने से घेराबंदी कर पकड़ने के लिए कहा गया। सूचना को सही मानते हुए थानाध्यक्ष बिरनो मय टीम द्वारा उक्त व्यक्तियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई । बघोल पुलिया पर सामने से खुद को घिरा देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम को निशाना बनाकर जान से मारने की नीयत से देशी तमंचे से 02 राउंड फायर किया गया । जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ संतुलित जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा फायर किया गया तो दो बदमाशों के पैरो में गोली लगी व एक अन्य बदमाश मौके से भागने में सफल रहा । घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल सदर भेजा जा रहा है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण- पुलिस टीम पर गोली चलाने का कारण पूछने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि सर हम लोगों ने जंगीपुर थाना क्षेत्र में लूट की घटना को कारित किया है । पकडे न जाये, इसलिए फायर किये ।
अभियुक्तगण का नाम व पता-
- राजा चौहान पुत्र हरिद्वार चौहान ग्राम छपरी थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
- शिवम् चौहान उर्फ़ परमहंस पुत्र रविंद्र चौहान ग्राम चैनपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-
राजा चौहान पुत्र हरिद्वार चौहान ग्राम छपरी थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
- मु0अ0सं0 120/2020 धारा 308, 323, 325, 504 भादवि थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
- मु0अ0सं0 136/2022 धारा 147, 324, 325, 427 भादवि थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
- मु0अ0सं0 225/2022 धारा 120B, 392, 411 भादवि थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
- मु0अ0सं0 228/2022 धारा 379, 411 भादवि थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
- मु0अ0सं0 229/2022 धारा 307, 34 भादवि 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
- मु0अ0सं0 147/2022 धारा 120B, 394 भादवि थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर
- मु0अ0सं0 0008/2024 धारा 392, 411 भादवि थाना बिरनो जनपद गाजीपुर
- मु0अ0सं0 0041/2024 धारा 34, 392, 411 भादवि थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ
- मु0अ0सं0 0047/2024 धारा 307, 34, 411, 413, 414, 420 भादवि थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ
- मु0अ0सं0 0049/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ
- मु0अ0सं0 0135/2025 धारा 309(4), 317(2) बी0एन0एस0 थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर
- मु0अ0सं0 0136/2025 धारा 109(1) व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर
शिवम् चौहान उर्फ़ परमहंस पुत्र रविंद्र चौहान ग्राम चैनपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ - मु0अ0सं0 0008/2023 धारा 120B, 392, 411 भादवि थाना रानीपुर जनपद मऊ
- मु0अ0सं0 0010/2023 धारा 307, 504 भादवि थाना रानीपुर जनपद मऊ
- मु0अ0सं0 0013/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रानीपुर जनपद मऊ
- मु0अ0सं0 0257/2023 धारा 307 भादवि 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर
- मु0अ0सं0 0257/2023 धारा 307 भादवि 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर
- मु0अ0सं0 0041/2024 धारा 34, 392, 411 भादवि थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ
- मु0अ0सं0 0047/2024 धारा 307, 34, 411, 413, 414, 420 थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ
- मु0अ0सं0 0048/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ
- मु0अ0सं0 0135/2025 धारा 309(4), 317(2) बी0एन0एस0 थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर
- मु0अ0सं0 0136/2025 धारा 109(1) व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर
बरामदगी – - 2 अदद देसी तमंचा 315 बोर
- 2 अदद खोखा कारतूस
- 2 अदद जिन्दा कारतूस
- 1 अदद मोटरसाइकिल
- लूट किया हुआ चाँदी की धातु (415 gm)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – - स्वाट प्रभारी मय टीम जनपद गाजीपुर
- थानाध्यक्ष जंगीपुर मय टीम जनपद गाजीपुर
- थानाध्यक्ष बिरनो मय टीम जनपद गाजीपुर