गाजीपुर-मूलभूत सुविधाओं से वंचित दलितों का प्रदर्शन

230

गाजीपुर। शासन प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद जिले के अनेकों क्षेत्र के ग्रामीण जन आज भी सरकारी सुविधाओं से वंचित हैं।मामला दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद और बड़ागांव में दलित बस्ती के 45 परिवारों ने शासन की तरफ से मिलने वाले योजनाओं का लाभ अबतक न मिलने से गांव में विरोध प्रदर्शन किया।उन्होंने बताया कि गांव में 45 घरों में से सिर्फ दो घरों में शौचालय का अधूरा निर्माण कराया गया। शौचालय की छत और गड्ढे आज तक नहीं बने। इसके साथ ही दलित बस्ती के लोगों को रास्ता, आवास, सोलर लाइट, पेयजल, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन आदि का लाभ आज तक नहीं मिला और गरीब परिवार इससे वंचित हैं। मजेदार बात यह है कि गांव में दर्जनों विधवा महिलाओं से विधवा पेंशन के नाम पर अवैध पैसे भी लिये गये लेकिन आज तक विधवा महिलाओं को पेंशन नहीं मिला। विधवा महिलाओं ने कहा कि वे अनेकों बार ब्लाक से लेकर बैंक तक का चक्कर लगाती रही लेकिन आज तक विधवा पेंशन नहीं आया। गांव में लोगों का कहना है कि शौचालय के गड्ढा खोदा गया लेकिन शौचालय नहीं बना। ग्रामीणों ने कहा कि गड्ढे खोदकर ही पैसा उतारा गया। शौचालय सूची में नाम दर्ज है पैसे उतर गया है लेकिन लाभार्थी को शौचालय नहीं मिला। इसके लिए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को शपथ पत्र के साथ जांच के लिए निवेदन किया परन्तु आज तक जांच ही नहीं की गयी अन्यथा सारी स्थिति स्वयं स्पष्ट हो जाती। गांव में प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों में देवराम, हरिलाल राम, देवनाथ राम, रामधनी राम, प्रेमचंद राम, राम चरण राम, भैरू राम,राम अवतार राम, नंदलाल राम,बलराम, हरिप्रसाद, लेहरु राम, शिव शंकर राम, शांति देवी, फूला देवी,शकुंतला देवी, शारदा देवी सहित आदि लोग उपस्थित थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries