गाजीपुर-मृत सिपाही अजय यादव की पत्नी की भी गोली से मौत

2164

गाजीपुर- खानपुर थाना क्षेत्र में हुए सिपाही की संदिग्ध मौत में मंगलवार को एक नया मोड़ आ गया।मृतक सिपाही के गांव से सटे गांव इचवल की एक युवती का शव सुबह उसके घर के बाडे/अहाते में मिला। उसकी भी मौत गोली लगने से हुई थी। युवती के शव के पास ही मृतक सिपाही का चप्पल भी मिला ।शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आई कि युवती से मृतक सिपाही ने वर्ष 2018 में कोर्ट मैरिज किया था। पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। युवती के शव के पास मृतक सिपाही का चप्पल मिलने पर लोग घटना को प्रेम प्रपंच की नजर से देखते हुए ऑनर किलिंग की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। मालूम हो कि रामपुर गांव के पानी टंकी गोदाम के पास स्थित लिंक मार्ग से करीब 50 मीटर दूर खेत में सोमवार की सुबह करीब 5:00 बजे कुछ लोगों ने खानपुर थाना क्षेत्र के बभनौली कला निवासी अमेठी जिले के गौरीगंज थाना में तैनात अजय यादव को मरणासन्न अवस्था में देखा, उसके सिर में गोली लगी थी उसकी एक हाथ में पिस्टल था और दूसरा पिस्टल उस उसके पैर के नीचे दबा था।मृतक के पैर में चप्पल नहीं था। सूचना मिलने पर घायल सिपाही के परिजनों के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सिपाही को उपचार के लिए वाराणसी ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मृत सिपाही के पिता राम प्रताप यादव की तहरीर पर पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। उधर लोगों में इस बात की चर्चा शुरू हो गई कि सिपाही की हत्या की गई है या फिर उसने आत्महत्या किया है। पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने में रात भर भागदौड़ करती रही, इसी दौरान मंगलवार की सुबह पुलिस ने मृतक सिपाही के पास के ही गांव की सोनाली उर्फ सोनिया का शव उसके घर के बाडे/अहाते से बरामद किया, युवती को भी गोली मारी गई थी। युवती के शव के पास ही मृतक सिपाही अजय यादव का चप्पल भी बरामद किया। सूचना पर एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी के साथ ही पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे, घटना का मौका मुआयना करने के साथ ही मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में बातचीत की। इस संबंध में डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खानपुर थाना क्षेत्र के बभनौली कला निवासी अजय यादव जो अमेठी जनपद के गौरी गंज थाना में आरक्षक के पद पर तैनात था। अवकाश पर गांव आया था, उसके गांव से थोड़ी दूर रामपुर गांव में सुनसान स्थान पर शव मिला था, शव के पास से दो पिस्टल बरामद किया गया, सिर में गोली का निशान था पैर में चप्पल नहीं था।मृतक के पिता ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था। मामले की छानबीन की जा रही थी इसी क्रम में मंगलवार को मृतक सिपाही के पास के गांव में एक लड़की का शव उसके बाडे में मिला। जांच पड़ताल में बात सामने आई की उसको भी गोली मारकर हत्या की गई है। शव के पास से ही सिपाही अजय का चप्पल भी बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि मृत लड़की के पिता ने सोमवार को ऑनलाइन उसकी गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई थी ।मृतक सिपाही ने मृत लड़की से वर्ष 2018 में कोर्ट मैरिज किया था। कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries