गाजीपुर-मेडिकल की क्या जरुरत है ?

5616

गाजीपुर।विरनो थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी 18 वर्षीय युवती को बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोप में युवती के पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जब बिरनो पुलिस ने राजापुर भड़सर गाँव निवासी जितेंद्र यादव को गिरफ्तार करने पंहुची तो युवक और युवती दोनों थाना पंहुचे।पुलिस ने बताया कि युवक के खिलाफ युवती को भगाने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कराया है।जब युवक व युवती दोनों बिरनो थाने में शनिवार की देर शाम खुद हाजिर हो गये और दोनों ने थाने में बयान दिया है कि हम दोनों ने अपने रजामंदी से शादी कर लिए है तथा हम दोनों पति पत्नी के रूप में रह रहे हैं।हम दोनों के बीच किसी को भी हस्ताक्षेप करने की जरूरत नहीं है।इसके बाद भी पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।लेकिन युवती ने मेडिकल कराने से इनकार कर दिया। युवती का कहना है कि जब हम दोनों ने रजामंदी से कोर्ट मैरेज कर कर लिया है ।मै अपने ससुराल में रह रही हूँ तो मेडिकल करने की क्या जरूरत है ? शैक्षिक प्रमाण पत्र में युवती की उम्र 18 साल एक माह सात दिन हो रहा है।वहीं युवक की उम्र 21 वर्ष है।युवती विरनो गाँव स्थित सद्भावना इण्टर कालेज में शिक्षा ग्रहण की है।पुलिस ने विद्यालय जाकर जांच पड़ताल भी कर चुकी है।और पुष्टि भी हो चुकी है,की युवती का उम्र 18 साल से अधिक है।लेकिन वहीं पुलिस का कहना है कि युवक युवती भले ही अपनी कानूनी उम्र पूरा करते हों लेकिन मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकता है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries