गाजीपुर- मोबाईल की दुकान में 9 लाख का सामान जल कर राख

गाजीपुर-सैदपुर नगर के मेन रोड पर इलाहाबाद बैंक शाखा के नीचे स्थित अनूप जायसवाल के मोबाइल की दुकान में विद्युत शार्ट-सर्किट से आग लगने से करीब नौ लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी। वार्ड 13 निवासी अनूप जायसवाल की मेन रोड पर वार्ड आठ में स्थित शशिमोहन उर्फ़ मुन्ना यादव के मकान में मोबाइल की दुकान है। किराये के मकान में संचालित मोबाइल की इस दुकान में नए मोबाइल की बिक्री एवं रिपेयरिंग का कार्य होता है।
पिता शिवनारायण जायसवाल एवं अनुराग इंटरप्राईजेज के संचालक अनूप के छोटा भाई आलोक जायसवाल दुकान पर बैठते हैं। रात करीब आठ बजे आलोक दुकान बंद कर घर चला गया। दस बजे बगल सचिन जायसवाल ने दुकान से आग निकलता देखा तो अनूप को फोन पर सूचना दी। सूचना मिलते ही अनूप भागते हुए दुकान पर पहुंचा तो आग विकराल रूप ले चुका था। हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए। समरसेबुल की पाइप लगाने के साथ ही बाल्टी-बाल्टी पानी फेंककर आग बुझाया गया। अगलगी में लैपटाप, टीवी, सैकड़ों मोबाइल, मोबाइल पार्टस, मशीन आदि जलकर राख हो गया। अनूप ने बताया कि करीब नौ लाख रुपये का सामान जला है। कहा कि लोगों के सहयोग से आग बुझ गया अन्यथा अगल-बगल की दुकानें भी प्रभावित होती। बता दें कि कुछ दिन पहले तहसील मुख्यालय के सामने शार्ट-सर्किट से लगी आग से तीन दुकान जलकर राख हो गए थे। लगातार हो रही अगलगी की घटनाओं से हर कोई हैरान है।