गाजीपुर-मौत के खौफ से चीखते रहे लोग

967

गाजीपुर-सैदपुर में गुरूवार को बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। हुआ ये कि नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 29 पर गुरूवार की दोपहर वाहन के धक्के से जर्जर हो चुका 33 हजार वोल्ट के तार का पोल टूटकर एक बस के सामने गिर पड़ा। वहीं उसका एचटी व एलटी तार बस पर गिर पड़ा। पोल टूटने व उसके तार के बस पर गिरने से निकल रही चिंगारी देख बस में सवार यात्रियों के अलावा बाहर मौजूद लोगों में भी हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन फानन में अंदर मौजूद यात्रियों को बाहर निकाला गया। पीएनबी के सामने लगा पोल जर्जर हो चुका है और उसी पोल से 440 वोल्टेज का एलटी तार व 33 हजार वोल्ट का एचटी तार गुजरा है। इसके अलावा दूसरे पोल से एलटी का एबीसी तार भी गुजरा है। गुरूवार को किसी वाहन के धक्के से उक्त पोल टूट गया और गाजीपुर की तरफ से आ रही सवारियों से भरी निजी बस के सामने गिर गया। जिससे बस रूक गई और उसका हाईटेंशन तार सवारियों से भरी बस पर गिर गया। संयोग अच्छा था कि बस में करंट नहीं उतरा, अन्यथा हादसा हो सकता था। इधर तार गिरते ही बस में चीख पुकार मच गई और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद आनन-फानन में आपूर्ति ठप कराई गई और मौके पर पहुंचे विद्युतकर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद वेल्डिंग कर पोल को दुरूस्त करके शाम साढ़े 4 बजे तक आपूर्ति बहाल कर दी। बहरहाल, पोल के टूटने व तार के बस पर गिरने का दृश्य देख लोग खौफजदा हो गए थे। जेई मोहनलाल ने बताया कि आपूर्ति बहाल कर दी गई है, वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries