गाजीपुर- यदि अफ़जाल के समर्थन में गाजीपुर अखिलेश नहीं आये तो …?

गाजीपुर- लोकसभा चुनाव को लेकर बहुत दिनों बाद सपा और बसपा में गठबंधन हुआ है। इस गठबंधन को लेकर केंद्र और प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और उसके रणनीतियों को तैयार करने वाले चाणक्य काफी परेशान हैं।गठबंधन के बटवारे में गाजीपुर लोकसभा की सीट बसपा के खाते में गई है। यहां तक तो ठीक है लेकिन मतदाताओं में एक तरह का भ्रम फैलाया जा रहा है कि सपा सुप्रीमो बसपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी को नापसंद करते हैं।अफजाल के समर्थन में गाजीपुर में जनसभा नहीं करेंगे । कल आजमगढ़ में अपने नामांकन के बाद जिस तरह से सपा सुप्रीमो ने जनसभा में घोसी से अतुल राय और गाजीपुर से अफजाल अंसारी को मजबूत करने की अपील किया उससे इस अफवाह पर मात्र अल्पविराम लगा है। पूर्ण विराम उस समय लगेगा जब सपा सुप्रीमो गाजीपुर में अफजाल अंसारी के समर्थन में खुद आकर जनसभा कर करेंगे । यदि गाजीपुर में आकर सपा सुप्रीमो अफजाल अंसारी के समर्थन में सभा नहीं करेंगे तो विरोधियों को बैठे बिठाए यह अफवाह फैलाने में काफी सुविधा होगी कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बसपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी को ना पसंद करते हैं और सपा समर्थकों को अफजाल को वोट नहीं करना चाहिए।