गाजीपुर-यदि सोने चाँदी के होते भगवान

447

गाजीपुर-बहरियाबाद थाना क्षेत्र के गदाईपुर गांव के पश्चिम स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर में चोरों ने मंगलवार की रात चोरी करने के साथ ही प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने का बेहद निकृष्ट कार्य किया। मंदिर में स्थापित राम, लक्ष्मण व जानकी की मूर्तियों को अष्टधातु का समझकर कर पहले उन्हें चोरी करने का प्रयास किया लेकिन प्रतिमाएं पत्थर की होने के चलते चोरों ने उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया और फरार हो गए। वहीं एक प्रतिमा की चांदी का आंख चोरी कर ली। अगले दिन सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुआयाना किया लेकिन हमेशा की तरह कोई सुराग नहीं लगा। गांव के सुनसान क्षेत्र में उक्त मंदिर स्थित है। वहां पर बुधवार की सुबह गांव निवासी श्रद्धालु नगीना यादव मंदिर की साफ सफाई व पूजा करने पहुंचे तो देखा कि मंदिर में लगा बांस का दरवाजा खुला पड़ा है। अंदर पहुंचने पर देखा कि राम, जानकी व लक्ष्मण की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करके वहीं पर गिराया गया है और हनुमान प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करके उसमें लगी चांदी की आंख को निकाल लिया गया है। जिसके बाद उन्होंने तत्काल 112 पर पुलिस को सूचना दी। इधर मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट गई और वो आकोशित होने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया और कोरम पूरा करके हमेशा की तरह चली गई। ग्रामीणों के होहल्ले के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रामनेवास ने गांव निवासी अरविंद सिंह, उपेन्द्र सिंह, कप्तान सिंह, संजय सिंह, हरिकेश सिंह आदि से वार्ता कर क्षतिग्रस्त मूर्तियों की जगह नई मूर्ति लगाने के लिए सभी से अपील की और खुद के खर्च पर लोहे का दरवाजा लगाने का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है लेकिन छानबीन की जा रही है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries