गाजीपुर-योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने पर मिलेगी सफलता-हरिओम यादव

336

गाजीपुर- मिशन प्रेंरणा की शिक्षक संकुल बैठक प्राथमिक विद्यालय सोहिलापुर में संपन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया गया।श्री यादव ने कहा कि सभी शिक्षक अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनाने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें । प्रेरक विद्यालय, प्रेरक ब्लॉक एवम प्रेरक जनपद बनाने के लिए अब मात्र कुछ ही महीने बचे हैं । कार्यक्रम में डायट प्रवक्ता एआरपी शिक्षक, संकुल सदस्य, समस्त शिक्षक ने मिशन प्रेरणा का स्वरूप , इसकी आवश्यकता, शिक्षण योजना,शिक्षण अधिगम सामग्री आवश्यकता एवं निर्माण की प्रक्रिया,ऑपरेशन कायाकल्प,ई-पाठशाला उपयोग एवं बढ़ावा देना आदि विषय पर जानकारी प्रदान की।एआरपी बीरबल कुमार उपचारात्मक शिक्षण कैसे सन्चालित कराये इसपर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।शिक्षक संकुल सदस्य दीपिका राय ने टीएलएम बनाने की विस्तृत जानकारी तथा एआरपी अरुण राय एवम ज्योति श्रीवास्तव ने मिशन प्रेरणा के बुनियादी आधारशिला संदर्शिका कियान्वयन की विस्तृत जानकारी दिया । शिक्षक संकुल बैठक में सभी शिक्षकों ने अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय एवम ब्लॉक को प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिए संकल्प लिया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका रुपए पांडेय ने विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रमिला नामदेव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा कार्यक्रम आभार प्रकट किया । इस अवसर पर श्यामलाल यादव सीताराम रागिनी सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे ।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries