गाजीपुर-रफ्तार हुई कम

611

गाजीपुर-जनपद में 11 नये कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ते हुए 3858 तक जा पहुंची है।आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वुधवार तक जिले के 116961 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए लिए जा चुके हैं, जिसमें से अब तक 116468 मरीजों के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से 112610 लोगों के परिणाम नेगेटिव आए हैं जबकि अब तक 3858 लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है जबकि अभी 493 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।

वुधवार शाम प्राप्त जांच रिपोर्ट में 11 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई तो वहीं संक्रमित 3858 मरीजों में से 02 लोगों के डिस्चार्ज होने के साथ कुल 1547 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 254 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है। वहीं संक्रमित मृतकों की संख्या 49 है।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रगति कुमार के अनुसार, जारी रिपोर्ट के अनुसार,शम्मे गौसिया अस्पताल में 14 मरीज, होम क्वॉरेंटाइन में 172, वाराणसी में 27,जिला अस्पताल में 07, वुद्धम शरणम् विद्यालय में 06 और अन्य जनपदों में 13 मरीज भर्ती हैं। वहीं 15 मरीजों को भर्ती कराये जाने की प्रक्रिया जारी रही।नए पाये गये मरीजों में डोड़सर में तीन मरीज पाये गये हैं। इसके साथ ही चौकियां, तारडीह, जखनियां, सोनहरा ओड़राई,दौलतपुर बड़ीहारी, राजधरपुर,कैथी फुलवरिया तथा रेवतीपुर में एक-एक मरीज पाए गये। वैसे जनपद सहित पुरे प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries