गाजीपुर-राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी सिल रहा है मास्क-खबर पढे़ और जानें

388


गाजीपुर-सैदपुर छेत्र के डहरा गाँव निवासी मैनुद्दीन चिश्ती ने लौकडाउन के दौरान घर बैठे समाज सेवा का बीड़ा उठाया और सैकड़ों माश्क बना डाले ।
मैनुद्दीन का कहना है कि मैं घर पर बैठकर देश के हालात पर न्यूज चैनलों के माध्यम से नजर बनाए रखता था और देश की विसम स्थिती देख कर चिंतित होता था, तभी मेरे दिमांग में ख्याल आया कि क्यों न मैं घर मे बैठ कर घर के कपड़ों व सिलाई के संसाधनों का उपयोग करुं और माश्क बना कर अपने गाँव के सभी लोगों को माश्क वितरित कर स्वास्थ्य के प्रती जागरूकता में सरकारी तंत्रों का सहयोग करूँ ।
बस उसी समय से मैं इस काम मे लग गया जिसमें मेरे 3 साथी अरमान, अनीश और फरहान ने भी बहुत सहयोग किया ।
आज हम सभी मिलकर 1 दिन में करीब 15 से 20 माश्क तैयार कर लेतें हैं और साम को गाँव में घूम कर निशुल्क माश्क वितरित करते हैं ।
मैनुद्दीन का कहना है कि समाज व राष्ट्र के प्रती प्रेम व अपनी जिम्मेवारी का बोध मुझे मेरे पिता निजामुद्दीन चिस्ती और कार्य करने का जज़्बा व तरीका गौतम सेवा फाउंडेशन से मिला ।
अवगत हो कि मैनुद्दीन इस NGO की खेल शाखा गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में ताईक्वांडो खेल का खिलाड़ी हैं और जिला व राज्य से लगायत राष्ट्रीय स्तर तक दर्जनों पदक जीत चुके हैं ।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries