गाजीपुर-राहगीरों को बुलाकर हुई कोरोना की जाँच

690

गाजीपुर। शुक्रवार को जमानिया तहसीलदार आलोक कुमार व कोतवाल राजीव कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में तहसील में आने-जाने वाले 300 लोगों के स्वैब की जांच मोबाइल वैन में मौजूद चिकित्सकों ने की। इस दौरान पुलिस ने सड़क पर आवागमन करने वाले कई लोगों को बुलाकर उनकी जांच कराया। जांच कराने के लिए लोगों की लाइन लगी रही। जांच टीम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. रुद्रकांत सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे। इस मौके पर कोतवाल के साथ ही एसएसआई मंशाराम गुप्ता सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे। मालूम हो कि कुछ दिन पहले मोबाइल वैन से तहसील के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच हुई ।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries