गाजीपुर-रेलवे ट्रैक पर गांव के दामाद की लाश

गाजीपुर-नंदगंज थाना क्षेत्र के बनगांवा मोड़ के सामने रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार की सुबह एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। काफी प्रयास के बाद शव की पहचान हुई। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव के लोग सुबह टहलने के लिए निकले तो उन्होंने ट्रैक पर एक अधेड़ के शव को देखा। सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। काफी प्रयास के बाद शव की पहचान 40 वर्षीय मनोज कुमार निवासी सरवन नगर थाना नंदगंज के रूप में हुई। ग्रामीणों ने बताया कि मनोज की शादी दस वर्ष पूर्व कुसुम्ही कला-बंधवा गांव में हुई थी। शादी के बाद वह ससुराल में ही रहता था। यहां रहकर वह ठेले पर सामान बेचता था। एसओ केके मिश्रा ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। जल्द ही घटना के कारण का खुलासा कर दिया जायेगा।