ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: रोटरी व इनरव्हील क्लब का संयुक्त पद ग्रहण समारोह सम्पन्न

गाजीपुर,7 जुलाई 2025: विश्व प्रसिद्ध रोटरी क्लब गाजीपुर और इनरव्हील गाजीपुर का संयुक्त पदग्रहण समारोह एक होटल के सभागार में समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं, इस अवसर पर सपना सिंह ने रोटरी क्लब का इंटरनेशनल चार्टर नए रोटरी अध्यक्ष रो० बरून अग्रवाल को और इनरव्हील क्लब का चार्टर नई मनोनीत अध्यक्ष श्रीमती राजश्री सिंह को सौंप कर उन्हें नए सत्र 2025 – 26 के लिए बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व रोटरी अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने स्वागत भाषण के दौरान बताया कि इस वर्ष गाजीपुर रोटरी क्लब अपना 71 वा पदग्रहण तथा इनरव्हील क्लब, गाजीपुर ने अपना 34 वां पदग्रहण समारोह कार्यक्रम संयुक्त रूप से आयोजित किया है। पदग्रहण समारोह कार्यक्रम में रोटरी क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष रो० चंद्रेश्वर प्रसाद चौबे ने वर्ष 2024-25 के अपने कार्यकाल में किये गए सामाजिक कार्यों से सभी को अवगत कराया, साथ ही वर्ष 2024-25 के उनके कार्यकाल में बेहतरीन आपसी सामंजस्य व सहयोग के लिए उन्होंने तत्कालीन सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल, रो० विनीता सिंह, रो० असित कुमार सेठ, रो० संजर नासिर, रो० सैयद जीशान जिया, रो० विनय कुमार सिंह, रो० राजेश प्रसाद, डॉ० उमेश चन्द्र राय को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त मेगा ब्लड डोनेशन कैंप के लिए रो० डॉ० राजेश कुमार सिंह, मेगा हेल्थ कैंप के लिए डॉ० संजय सिंह, गणतंत्र दिवस आयोजन के लिए राजेश्वर सिंह, एम्पॉवर वीमेन प्रोजेक्ट के लिए रो० संजय सिन्हा, शिक्षक दिवस व स्वतंत्रता दिवस के लिए सुशील तिवारी, रामलीला मैदान में पेयजल उपलब्धता के लिए रो० विनीत चौहान, वृहद् वृक्षारोपण एवं तीन दिवसीय दिव्यांग सहायता शिविर के लिए रो० डॉ० सानंद सिंह, रो० आनंद सिंह, अमित सिंह, दिग्विजय उपाध्याय, चंद्रसेन तिवारी, श्रेया सिंह, प्रितीमा कुशवाहा,शिवांगी सिंह को स्मृति चिन्ह तथा सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा वालंटियर के रूप में कार्यरत विद्यार्थियों सभी को प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त रो० चंद्रेश्वर प्रसाद चौबे ने रोटरी क्लब गाजीपुर के वरिष्ठतम सदस्य एवं सामाजिक कार्यों में अग्रणी डायरेक्टर क्लब सर्विस रो० संजीव कुमार सिंह को स्मृतिचिन्ह व अंगवस्त्रम से समानित किया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित रोटरी अध्यक्ष रो० बरुन कुमार अग्रवाल तथा सचिव रो० अरबिंद कुमार शर्मा को विधिवत तरीके से रोटरी कॉलर पहनाकर एवं मुख्य अतिथि के हाथों आधिकारिक चार्टर सौंप कर अधिकारिक रूप से अध्यक्ष तथा सचिव का उत्तरदायित्व सौंपा गया।
कार्यक्रम में रोटरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रो० बरुन कुमार अग्रवाल ने मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह को रोटरी पिन पहनाकर रोटरी क्लब गाजीपुर के मानद सदस्य के तौर पर रोटरी परिवार में शामिल किया। इसके अतिरिक्त भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबन्धक अमरनाथ यादव को रोटरी पिन पहनाकर रोटरी क्लब गाजीपुर की सदस्यता प्रदान की गयी।
इसके अवसर पर इनर व्हील क्लब की निवर्तमान अध्यक्षा विनीता सिंह ने वर्ष 2024-25 में उनके क्लब द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इनरव्हील क्लब गाजीपुर में राजश्री सिंह तथा रूबी संजर इस वर्ष क्रमशः अध्यक्ष तथा सचिव पद के उत्तरदायित्वों का निर्वहन करेंगीं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सपना सिंह ने अपने उद्बोधन में रोटरी क्लब के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि निःसंदेह रोटरी क्लब तथा इनर व्हील क्लब शुरू से ही सामाजिक हित के कार्यों में बढ़-चढ़कर काम करते आई है और उनके इस पुनीत कार्य में पूरा सहयोग मिलता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन रो० उमेश चन्द्र राय ने किया। कार्यक्रम के अंत में रोटरी क्लब के डायरेक्टर क्लब सर्विसेज रो० संजीव कुमार सिंह ने निवर्तमान अध्यक्ष रो० चंद्रेश्वर प्रसाद चौबे को उनके उत्कृष्ट कार्यकाल के लिए उन्हें सपत्नी अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेट कर उनके कार्यों की सराहना की तथा रोटरी गवर्नर के हाथों रोटरी क्लब गाजीपुर को मिले 16 पुरस्कारों के लिए रोटरी क्लब के टीम हो बधाई दी। इसके अतिरिक्त सभी प्रोजेक्टों में शांति व्यस्था बनाये रखने के लिए उन्होंने सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पाण्डेय को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर समानित किया। अपने धन्यवाद ज्ञापन में उन्होंने समारोह में उपस्थित सभी लोगों के साथ-साथ सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के समस्त प्रबंधतंत्र के सभी सदस्यों को वृहद् वृक्षारोपण अभियान तथा तीन दिवसीय दिव्यांग सहायता शिविर में अभूतपूर्व सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस पदग्रहण समारोह में रोटरी क्लब के सभी सदस्य तथा इनरव्हील क्लब की सदस्या अपने परिजनों व मित्रों के साथ उपस्थित थीं।