गाजीपुर-रोस्टर के हिसाब से कार्यालय नहीं खोलना गलत-दुर्गेश श्रीवास्तव

470


गाजीपुर-आज दिनांक 06 :08:2020 को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गाजीपुर का प्रतिनिधि मंडल मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर श्री प्रकाश गुप्ता से मिला ।जिसमें परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने विकास भवन सहित जनपद के समस्त कर्मचारियों की मौलिक समस्या चरम सीमा पर है, जिसमे विकास भवन मे लगभग पाँच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, और एक अधिकारी भी पॉजिटीव पाये गए हैं, जिससे कर्मचारियों में भय की स्तिथि बनी हुई है, जबकि 7 जुलाई 2020 को शासन का स्पष्ट आदेश हैं कि कर्मचारियों को पचास प्रतिशत ही रोस्टर के हिसाब से कार्यालय बुलाया जाय,किन्तु यंहा पर अधिकतर कार्यालय में रोस्टर के हिसाब से कार्यालय नही खोला नही जा रहा है,जो सरासर गलत है।

मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर द्वारा परिषद के पदाधिकारी व सदस्यों से कहा कि रोस्टर हर विभागाध्यक्ष को आज ही रोस्टर जारी करने के लिए निर्देशित कर दें रहे हैं, और आज से विकास भवन में बिना कार्य के बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वार्जित करने के लिये विकास भवन के मेन गेट पर दो पी0आर0 के जवान बैठा दिया गया है, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने विकास भवन के कर्मचारियों से अपील किया कि रोस्टर के हिसाब से कार्यालय आये, और बाहरी व्यक्ति के विकास भवन प्रवेश पर एक दूसरे का सहयोग करें।मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर से मिलने से पहले विकास भवन की सभागार एक बैठक किया गया था,
बैठक में विजय शंकर राय,गोपाल पांडेय, मान्धाता सिंह, योगेश जयसवाल,अवधेश श्रीवास्तव, प्रेम प्रकाशश्रीवास्तव, मृत्युनजय सिंह,सुरेश यादव, कमलेश सिंह,पीयूष श्रीवास्तव, अजमत, केदार सोनकर विनोद पांडेय राजेश श्रीवास्तव,जितेंद्र सिंह जय प्रकाश, पंकज,विनोद चौधरी,अनिल कुमार गोस्वामी विनोद यादव,महबूब अलीआदि लोग मौजूद रहे,

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries