गाजीपुर-लाँकडाउन मे बन्द फिर शुरू हुआ दो बूंद जिन्दगी की

गाजीपुर करोना कॉल मे बंद पड़ा पल्स पोलियो अभियान एक बार फिर से रविवार 31 जनवरी 2021को शुरू हो गयाः महाराजगंज केंद्र पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह के प्रतिनिधि अच्छेलाल गुप्ता ने बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इससे पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल राय ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 शुरू होने के बाद लाकडाउन लग जाने की वजह से इस अभियान का संचालन नहीं हो सका था, लेकिन एक बार फिर से शासन के निर्देश पर पल्स पोलियो कार्यक्रम का आगाज किया गया है।31 जनवरी से यह कार्यक्रम 7 फरवरी तक जनपद के 2009 केंद्रों पर एक साथ शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 0 से 5 वर्ष के बच्चों की अनुमानित संख्या 5.6 लाख हैं जिनको पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी ।डोर टू डोर भ्रमण के लिए 948 टीम बनाई गई है इन पर निगरानी हेतू 328 सुपरवाइजर बनाए गए हैं।85 ट्रांजिट टीम बनी है जो बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, टैक्सी स्टैंड पर पोलियो की दवा पिलाने का कार्य करेगी। 64 मोबाइल टीम बनी है जो ईंट भट्ठा या घुमंतु परिवार के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायेगी। उन्होंने बताया कि पोलियो एक संक्रामक रोग है जो पोलियो विषाणु से मुख्यत: छोटे बच्चों में होता है। यह बीमारी बच्चे के किसी भी अंग को जिंदगी भर के लिए कमजोर कर देती है।