गाजीपुर-लाखों की शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर-आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने व अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में आज 4 अप्रैल 2021 को स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक श्री विनीत राय तथा थानाध्यक्ष नंदगंज सत्येंद्र कुमार राय अपने हमराही पुलिस बल के साथ रामपुर वंतरा ग्राम के समीप मार्ग पर मौजूद थे, तथा दोनों आपस में अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के संबंध में चर्चा कर रहे थे। उसी समय मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम देवकली त्रिमुहानी के पास एक व्यक्ति अपने घर में अवैध शराब का निर्माण और बिक्री का काम करता है।मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष नंदगंज तथा स्वाट टीम प्रभारी अपने हमराही पुलिस बल के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर जब दबिश दी गई तो एक व्यक्ति के घर से शराब बनाकर बिक्री करने के उपकरण व अपमिश्रि पेय पदार्थ आदि बरामद हुआ। इसके संबंध में स्थानीय थाना पर मुकदमा संख्या- 75 /2021 धारा- 272,419, 420,467, 468, 471 भारतीय दंड विधान व धारा- 60,60(2)आबकारी अधिनियम के के तहत पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम नागेंद्र जयसवाल पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ जयसवाल निवासी ग्राम देवकली थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर है ।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नंदगंज सत्येंद्र कुमार राय, स्वाट टीम प्रभारी विनीत राय, उप निरीक्षक सुरेंद्र नाथ सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मदेव चौहान ,हेड कांस्टेबल प्रेम शंकर सिंह ,हेड कांस्टेबल राम भवन, हेड कांस्टेबल रामप्रसाद, हेड कांस्टेबल विनय यादव ,कांस्टेबल आशुतोष, कांस्टेबल चंद्र मणि त्रिपाठी,कांस्टेबल विपिन कुमार, महिला कांस्टेबल रेशमा कुमारी थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर शामिल थे।