गाजीपुर-लाखों के गांजा सहित तस्कर गिरफ्तार


गाजीपुर-स्वाट टीम व थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा रौजा ब्रिज के नीचे गाजीपुर के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 08 किलो 260 ग्राम अवैध नाजायज गांजा बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी ।

पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के आदेशानुसार जनपद गाजीपुर में अपराध एवं अपराधियों व अवैध तस्करो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह थाना कोतवाली गाजीपुर मय हमराहियान व स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 श्री सुनील तिवारी मय हमराहियान के संयुक्त टीम द्वारा ब्रिज के नीचे गाजीपुर पर मामूर थे कि मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि 01 व्यक्ति रौजा ओवर ब्रिज के नीचे एक कपडे के बडे झोले मे गांजा लिये खडा है, जो किसी को देने के लिये इंतजार कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस बल व मुखब़ीर को लेकर ब्रिज के नीचे पहले छुपकर खडे व्यक्ति को पकड़ लिया गया, पकड़े गये व्यक्ति का नाम धर्मेन्द्र कुमार माली उर्फ रंजन माली पुत्र स्व0 शंकर माली निवासी ब्रम्हपुर थाना ब्रम्हपुर जनपद बक्सर बिहार बताया तथा अभियुक्त के कब्जे से 08 किलो 260 ग्राम अवैध गांजा नाजायज बरामद किया गया । उक्त घटना के संबन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 565/2022 धारा 8/20 NDPS ACT में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-

  1. धर्मेन्द्र कुमार माली उर्फ रंजन माली पुत्र स्व0 शंकर माली निवासी ब्रम्हपुर थाना ब्रम्हपुर जनपद बक्सर बिहार बरामदगीः-
    अभियुक्त के कब्जे से 08 किलो 260 ग्राम अवैध गांजा नाजायज बरामद
    गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम-
    1- प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह, थाना कोतवाली गाजीपुर ।
    2- अपराध निरीक्षक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, थाना कोतवाली गाजीपुर ।
    3- उ0नि0 भूपेन्द्र कुमार निषाद, चौकी प्रभारी विशेश्वरगंज थाना कोतवाली, गाजीपुर ।
    4- उ0नि0 सुनील तिवारी, स्वाट टीम जनपद गाजीपुर ।
    5- हे0का0 रमेश तिवारी, थाना कोतवाली, गाजीपुर ।
    6- हे0का0 शैलेन्द्र यादव, स्वाट टीम जनपद गाजीपुर ।
    7- का0 रविश मौर्या, थाना कोतवाली गाजीपुर ।
    8- का0 भाई लाल यादव, थाना कोतवाली गाजीपुर ।
    9- का0 सदानन्द यादव, थाना कोतवाली, गाजीपुर ।
    10- का0 आशुतोष सिंह, स्वाट टीम जनपद गाजीपुर ।
    11- का0 प्रमोद कुमार, स्वाट टीम जनपद गाजीपुर ।
    12-का0 संजय प्रसाद, सर्विलांस सेल गाजीपुर ।
    13 – का0 राकेश सोनकर, स्वाट टीम जनपद गाजीपुर ।