अन्य खबरें

गाजीपुर-लापता सोनाली चित्रकूट में मिली

गाजीपुर- बीते दिनों नोनहरा थानाक्षेत्र के बौरी मठिया से लापता बच्ची चित्रकूट में जीआरपी अधिकारी को मिली। जिसके बाद चाइल्ड लाइन के सहयोग से उक्त बालिका अपने परिजनों तक पहुंच गई। बेटी से कई दिनों बाद मिलकर मां फफक कर रो पड़ी। नोनहरा के उक्त गांव से बीते दिनों सोनाली यादव पुत्री रमेश यादव लापता हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन वो नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। इस बीच चित्रकूट के मानिकपुर जीआरपी को सोनाली 25 अगस्त को मिली तो उन्होंने चित्रकूट के संरक्षण अधिकारी डॉ. सौरभ सिंह, पीएमएन आरती देवी व चाइल्ड लाइन के शिव नरेश को सौंपा। उनके द्वारा गाजीपुर की संरक्षण अधिकारी गीता श्रीवास्तव व चाइल्ड लाइन के सदस्य निर्भय सिंह से संपर्क करके बाल कल्याण समिति के सामने उक्त बच्ची को पेश किया गया। जहां नियमानुसार बच्ची को उसकी मां को सौंपा गया। कई दिनों से लापता बच्ची से मिलते ही मां व बेटी दोनों रोते हुए गले से लग गए। जिसे देख सभी की आंखें नम हो गईं।

Leave a Reply