गाजीपुर-लालती की दुकान का मजा लेते रामदुलार

282

गाजीपुर- सादात विकास खंड के भंवरूपुर गांव में कोटेदार के खिलाफ़ कार्डधारकों द्वारा राशन वितरण में की जा रही धांधली की शिकायत पर शनिवार को दोपहर बाद जांच के लिए नायब तहसीलदार जयप्रकाश व आपूर्ति निरीक्षक जखनियां अमित कुमार यादव मौके पर पहुंचे और जांच करते हुए दर्जनों कार्डधारकों का बयान लिया। जांच के दौरान कोटेदार लालती चौहान द्वारा इस्तीफा की पेशकश करने पर आवश्यक रजिस्टर व पीओएस मशीन जब्त कर लिया गया। कार्डधारकों की शिकायत है कि कोटा लालती देवी पत्नी नंदू चौहान के नाम से है लेकिन कोटे का पूरा संचालन रामदुलारे यादव अपने घर से मनमाने ढंग से करते हैं। कार्डधारक गोपाल चौहान व अन्य दर्जनों ने आरोप लगाया कि कोटेदार द्वारा 2019 में राशन का वितरण नहीं किया गया। वितरण होता भी है तो कार्डधारक घटतौली, कम यूनिट एवं रामदुलार के दुर्व्यवहार का शिकार होते हैं। जिससे लोगों को काफी दिक्कतें होती है। आपूर्ति निरीक्षक अमित यादव ने बताया कि कार्डधारकों का बयान लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। जिसमें दो-तीन दिनों का समय लग सकता है। मौके पर ग्राम प्रधान कैलाश पाल, कानूनगो देवनाथ राम, लेखपाल अनुभव सिंह भी मौजूद रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries