गाजीपुर-लूट की बाइक के साथ लूटेरे गिरफ्तार

777

गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार वांछित एवं इनानिया अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी का अभियान जनपद में जोर-शोर से चलाया जा रहा है। जिस के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी जमानियां के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी जमानियां द्वारा टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास के फलस्वरूप दिनांक 17- ०8 -2020 को थाना प्रभारी जमानियां मय हमराही पुलिस टीम के साथ गस्त निकले थे और बरूईन ग्राम की तरफ जा रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली की कुछ शातिर लुटेरे बरूईन नहर पुलिया के पास होते हुए किसी घटना को अंजाम देने के लिए जाने वाले हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी मय टीम बरूईन नहर पुलिया के पास पहुंच कर वाहनों की चेकिंग करने लगे।तभी नहर पुलिया के एक तरफ तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। तीनों के संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वे मोटरसाइकिल की रफ्तार तेज कर भागने का प्रयास किए लेकिन पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।रोके /पकडे गये लोगों से जब बाइक गाड़ी का पेपर मांगा गया तो उन लोगों के पास बाइक का कोई पेपर नहीं था। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि यह बाइक लूट की है इसका कोई कागजात उनके पास नहीं है यह मोटरसाइकिल हम लोगों द्वारा दिनांक 16 अगस्त 2020 को असैचन्दपुर पुलिया से लूटी गई थी। हम लोग अपना शौक पूरा करने के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे। उक्त लूट की घटना पर थाना जमानियां में मुकदमा संख्या 242/2020 धारा 394 भारतीय दंड विधान पंजीकृत किया गया था,जिसने धारा 411 भारतीय दंड विधान की बढ़ोतरी की गई। गिरफ्तार होने वाले अभियुक्तों में सौरभ सिंह पुत्र अवध बिहारी सिंह निवासी बरूईन थाना जमानियां गाजीपुर दूसरा अरूण यादव पुत्र दयाशंकर यादव निवासी बरूईन थाना जमानिया गाजीपुर तथा तीसरा अजय प्रताप सिंह पुत्र बैरिस्टर सिंह निवासी धुस्का,जमानियां जनपद गाजीपुर है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक मोटरसाइकिल नं०UP61-F-4885 बरामद किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे कोतवाल राजीव सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक मंशा राम गुप्ता, उपनिरीक्षक राजीव कुमार तिवारी, मुख्य आरक्षी अशोक पान्डेय, कां०फुजैल,बलवंत सिंह आदि थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries