गाजीपुर-वर्ल्डग्रीन हास्पिटल में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध

गाजीपुर- 20 फरवरी 2021 को वर्ल्ड ग्रीन हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन सैदपुर के प्रमुख समाजसेवी एवं व्यवसायी शिव शंकर सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। डायलिसिस का सैदपुर में शुभारंभ होने से गाजीपुर की गरीब जनता के लिए वरदान साबित होगा। गरीब व कमजोर लोगों के लिए भी सुविधा उपलब्ध रहेगी. आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत डायलिसिस की सुविधा निशुल्क और प्रत्येक रविवार को डॉ टी.एन. गुप्ता (गुर्दा रोग विशेषज्ञ) मौजूद रहेंगे। डायलिसिस की सुविधा 24/7 उपलब्ध रहेगी। वर्ल्ड ग्रीन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ मुकेश सिंह ने बताया कि डायलिसिस की सुविधा सैदपुर मे उपलब्ध हो जाने से अब डायलिसिस के मरीजों को सहूलियत व सुविधा मिलेगी। इस मौके पर वहां दिनेश कुमार( सीनियर डायलिसिस थेरेपिस्ट),डॉक्टर मजहर सिद्दीकी ,डायलिसिस टेक्निशियन प्रियंका गुप्ता, आनंद, मार्केटिंग मैनेजर मुकेश पाल ,आयुष्मान मित्र ज्ञानेश्वर पांडे, दीपू सिंह, डॉ राघवेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।