गाजीपुर-वाराणसी से पंहुची जाँच टीम,मची अफरा-तफरी

गाजीपुर। बुधवार को रौजा विद्युत उपकेंद्र में स्थित वर्कशाप में वाराणसी से तीन सदस्यीय जांच टीम पहुंची। टीम में शामिल मुख्य अभियंता संजय कुमार जैन, अनुराग भंडारी और विकास जैन ने एसडीओ अजीत कुमार से ट्रांसफार्मरों के मरम्मत के संबंध में बातचीत करते हुए इस बात की जानकारी लिया कि वर्तमान में कितने ट्रांसफार्मर जले है ? पूछा कि जले ट्रांसफार्मरों को कीतने दिन में बदला जा रहा है ? टीम ने रजिस्टर की भी जांच की। टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट एमडी के.बालाजी को सौंपी जाएगी। निरीक्षण के दौरान वर्कशाप के अधिकारियों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मची रही। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता विजयराज सिंह, जेई एसके ओझा, जेई संजीव कुमार आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष अक्षय राय दुर्गेश ने घटिया ट्रांसफार्मर देने और लगाने के कुछ घंटा या दिन में ही जल जाने की लिखित शिकायत वाराणसी जाकर एमडी के बालाजी से किया था। शिकायत किया था कि विभाग द्वारा ट्रांसफार्मरों की ठीक से मरम्मत नहीं की जा रही है। इसके साथ ही जले ट्रांसफार्मरों को बदलने में एक से लेकर दो सप्ताह का समय लगाया जा रहा है। अधिकारी मनमानी करते हुए अपने चहेते लोगों को ही समय से ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराते है।