गाजीपुर-वाहन चेकिंग के दौरान हत्याभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति पुर्ण, सकुशल और निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के दिशा निर्देश पर अपराध व अपराधियों,वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जमानियां रविंद्र भूषण मौर्या अपने हमराही पुलिस सहकर्मियों के साथ क्षेत्र में वाहन चेकिंग एवं शांति व्यवस्था मे व्यस्त थे। उसी समय मुकदमा अपराध संख्या -43/2021 धारा- 302 भारतीय दंड विधान का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त मनोज गुप्ता पुत्र जमुना गुप्ता निवासी नई बाजार थाना जमानिया जनपद गाजीपुर को समय करीब 6:00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जमानिया रविंद्र भूषण मौर्या, उपनिरीक्षक अमित कुमार पांडे, हेड कांस्टेबल सुजीत कुमार सिंह, कांस्टेबल अजय यादव, कांस्टेबल रत्नेश कुमार व कांस्टेबल गोविंद निर्मल शामिल थे।

Leave a Reply