गाजीपुर-विकास भवन में तीन कोरोना पाजटिव, दहशत में कर्मचारी

1180

गाजीपुर। विकास भवन कार्यालय में तीन कर्मचारियों के कोरोना पाजिटिव मिलने से कर्मचारियों के साथ ही यहां विभिन्न कार्यों के सिलसिले में आने वालों में भय व्याप्त हो गया। इसलिए विकास को भी हाट स्पाट ऐरिया घोषित किया जाए, जिससे कि इस खतरनाक संक्रमण की जद में और कोई कर्मचारी या अन्य लोग न आ सके।

यह बातें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अम्बिका दुबे व जिला मंत्री ओमप्रकाश यादव ने जारी विज्ञप्ति में कही। कर्मचारी नेताद्वय ने कहा कि विकास भवन में स्थित यूनियन बैंक की शाखा में दो तथा जिला दिव्यांग कार्यालाय में एक कर्मचारी की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इससे अन्य कर्मचारियों के साथ ही विकास भवन में किसी कार्य से आने वालों में भय व्याप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि जब किसी भी मुहल्ला में एक भी संक्रमित पाया जा रहा है तो पूरे मुहल्ला, कालोनी आदि को रेड जोन में बदलकर हाट स्पाट घोषित कर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया जा रहा है। जबिक विकास भवन में तीन संक्रमिक मिले है। बावजूद इसके प्रशासन द्वारा विकास भवन को हाट स्पाट घोषित नहीं किया गया। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया कि तत्काल विकास भवन को हाटस्पाट घोषित करते हुए लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित किया जाए। सभी कर्मचारियों को सुरक्षा किट, फेश मास्क, सैनिटाइजर आदि उप्लब्ध कराने की अपील की।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries