गाजीपुर-विद्यालय परिवेश में बदलाव हो रहा है-एडी बेसिक वाराणसी

1484

गाजीपुर-आज दिनांक 17 नवंबर 2022 को मंडलीय स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ गाजीपुर के स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक गाजीपुर श्री ओमवीर सिंह द्वारा सरस्वती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल श्री अवध किशोर सिंह एवं लेखाधिकारी गाजीपुर श्री नरेंद्र कुमार सिंह का स्वागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर श्री हेमंत राव द्वारा किया गया। डायट प्राचार्य उमाशंकर एवं क्षेत्राधिकारी गाजीपुर गौरव सिंह का स्वागत खंड शिक्षा अधिकारी देवकली द्वारा बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। सर्वप्रथम विकासखंड देवकली द्वारा सरस्वती वंदना एवं विकास खंड करंडा द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात विभिन्न परिधानों में उपस्थित परिषदीय विद्यालय के बच्चों द्वारा मार्च पास्ट किया गया जिस की सलामी मुख्य अतिथि द्वारा ली गई।विकासखंड मरदह के बच्चों द्वारा पी०टी०विशेष का प्रदर्शन किया गया। जिसको देखकर मंचासीन अतिथियों द्वारा विषेश प्रशंसा की गई। दो दिवसीय प्रतियोगिता में जूडो, व्यायाम विशेष प्रदर्शन किया गया ।600 मीटर एवं 400 मीटर दौड़, गोला फेंक, लंबी/ ऊंची कूद ,डिस्कस थ्रो, वालीबाल ,खोखो आदि प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक एवं जूनियर स्तर के बालक बालिका वर्ग में किया गया।प्राथमिक स्तर के 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में जनपद गाजीपुर एवं 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में जनपद चंदौली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर हाई स्कूल स्तर के 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में जनपद चंदौली एवं बालिका वर्ग में जनपद जौनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता विशेष अनुभूति प्रदान करती है एवं बच्चों के विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य भी आवश्यक है। इस प्रकार की प्रतियोगिता परिषदीय बच्चों में नई ऊर्जा का संचार करता है। इस तरह की प्रतियोगिता प्रतिभाओं को नई उड़ान देने की कार्य करती है। एडी बेसिक ने कहा कि विद्यालय परिवेश में बदलाव हो रहा है एवं छात्र जीवन में खेल का अपना एक अलग महत्व है। इस कार्यक्रम के संयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर ने अपने उद्बोधन में वाराणसी मंडल से आए हुए समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त संगठनों के पदाधिकारी गण, मंडल के समस्त शिक्षकों एवं बच्चों को विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मण्डल स्तर पर जो प्रतिभागी बेहतरीन हो विजई हो इसके लिए शुभकामना दी। इस अवसर पर समस्त खंड शिक्षा अधिकारी,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम सिंह ,विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनंत सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक अश्विनी राय,जिला स्काउट शिक्षक श्रीकांत, नीरज सिंह, राजेश सिंह,राजीव, सुशील आदि लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन डॉ दुर्गेश प्रताप सिंह एवं भगवती प्रसाद तिवारी ने किया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries