ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: विद्यालय में किये चोरी हुए गिरफ्तार

गाजीपुर 12.04.2025दिनांक 15.02.2025 को रात्रि 11-12 बजे के मध्य स्व0 किशुन चन्द्र बखारी बाबा महाविद्यालय तियरा मे ताला तोडकर 01 अदद इनवर्टर मय बैट्री व 01 अदद सैमसंग एलईडी टीवी 32 इंच मय रिमोट व एक अदद कीबोर्ड एचपी कम्पनी व 07 अदद दीवार घडी चोरी की घटना के सम्बंध में थाना बिरनो पर मु0अ0सं0 55/2025 धारा 305(A), 331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना के अनावरण के क्रम में,
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष बिरनों के नेतृत्व में उ0नि0 श्री रोहित मिश्रा स्वाट टीम प्रभारी गाजीपुर, उ0नि0 श्री शिवानन्द मिश्रा सर्विलांस प्रभारी, उ0नि0 श्री धीरेन्द्र सिंह व उ0नि0 श्री राकेश कुमार शर्मा मय हमराह द्वारा आज दिनांक 12.04.25 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित अभियुक्तगण 1. सौरभ यादव व 2. विश्वजीत को चोरी के समान उपरोक्त को बेचने के लिए जाते समय नियाव पुलिया थाना बिरनो गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त सौरभ यादव के पास से एक अदद तमंचा .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का नाम व पता –

  1. सौरभ यादव पुत्र श्रीलालमन यादव निवासी ग्राम जगमलजोत नवपुरा थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर
  2. विश्वजीत यादव पुत्र श्री रमेश सिंह यादव निवासी ग्राम महार बुजुर्ग थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर

अपराधिक इतिहास –
1. सौरभ यादव उपरोक्त-
मु0अ0सं0 55/2025 धारा 305(ए), 331(4) ,317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बिरनो जनपद गाजीपुर
2. विश्वजीत यादव उपरोक्त-
मु0अ0सं0 55/2025 धारा 305(ए), 331(4),317(2) बीएनएस थाना बिरनो जनपद गाजीपुर

बरामदगी-
1. चोरी किया गया 01 अदद इनवर्टर मय बैट्री व 01 अदद सैमसंग एलईडी टीवी 32 इंच मय रिमोट व एक अदद कीबोर्ड एचपी कम्पनी व 07 अदद दीवार घडी 04 व
2. एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष श्री बालेन्द्र कुमार मय हमराह थाना बिरनो गाजीपुर
2.उ0नि0 श्री रोहित मिश्रा प्रभारी स्वाट टीम गाजीपुर मय हमराह
3.उ0नि0 श्री शिवानन्द मिश्रा प्रभारी सर्विलांस सेल गाजीपुर
4..उ0नि0 श्री धीरेन्द्र सिंह थाना बिरनों जनपद गाजीपुर
5.उ0नि0 श्री राकेश कुमार शर्मा थाना बिरनों जनपद गाजीपुर