अन्य खबरें

गाजीपुर-विभाग की सरपरस्ती में लूट

गाजीपुर।सरकार के लाख प्रयास के बावजूद भी राशन की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है शासन ने राशन की कालाबाजारी और कार्ड धारकों को राशन कम देने की शिकायत पर मशीन के माध्यम से वितरण शुरू कराया लेकिन कोटेदारों ने इसमें भी खेल शुरू कर दिया। वह कार्ड धारकों को सरकार द्वारा माह अगस्त में दो किलो चना प्रत्येक कार्ड पर देने का निर्देश दिया गया था लेकिन कोटेदार मुसाफिर यादव पृथ्वीपुर (आराजी ओड़ासन)द्वारा प्रत्येक कार्ड पर एक ही किलो चना दिया गया। ग्रामीणों ने जब इस पर नाराजगी जाहिर की तो कोटेदार के परिजनों द्वारा ग्रामीणों को लाठी डंडों का धौस दिखाकर एवं मारपीट पर आमादा होने पर ग्रामीण अपने घर लौट आए और इस कोटेदार की शिकायत जिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी व मुख्यमंत्री पोर्टल को लिखित शिकायत दर्ज कराया। वही ग्रामीणों का आरोप है कि हमारे गांव से कोटे की दुकान 3 किलोमीटर की दूरी पर है हम जब राशन लेने के लिए कोटेदार के घर जाते हैं तो कोटेदार द्वारा हमें बार-बार परेशान किया जाता है और आए दिन कोटेदार के परिवार के लोगों से ग्रामीणों में नोकझोंक होती है। शिकायत करने वाले ग्रामीण गिरेंद्र पटेल,मुसाफिर यादव,प्यारेलाल गुप्ता, योगेश राजभर,श्याम बाबू पटेल,विक्की पटेल,विनोद यादव,हर्ष पटेल,विश्वजीत गुप्ता,खन्ना यादव,विशाल यादव,मुन्ना गुप्ता,प्रवीण पटेल,पिंटू पटेल,संजय पटेल, रामप्रसाद,कुशल पटेल,सत्येंद्र यादव,जयप्रकाश यादव, आदि सैकड़ों ग्रामीणों ने दुकान निलंबित करने की मांग की।

Leave a Reply