गाजीपुर- विवाहित का शव फंदे से लटकता मिला

गाजीपुर-भांवरकोल थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव के एक मकान के कमरे की छत में लगे पंखे में दुपट्टा के सहारे संदिग्ध अवस्था में लटकता एक विवाहिता का शव रविवार की सुबह मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मालूम हो कि तेतरिया गांव निवासी लवकुश गिरी रोज की तरह शनिवार की रात भी खाना खाने के बाद परिवार के साथ कमरे में सो गए। रविवार की सुबह करीब पांच बजे जागे तो देखा कि पत्नी प्रिया गिरी आयु 25 वर्ष कमरे में नहीं थी। इस पर वह उसे आवाज लगाने लगे। पत्नी की कोई आवाज न आने पर दूसरे कमरे में गए तो देखा कि वह छत में लगे पंखा के सहारे लटक रही थी। वह चीखने-चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर परिवार के सदस्यों के साथ ही पास-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने शव को नीचे उतारा। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद महमूद अली और मुहम्मदाबाद एसडीएम राजेश गुप्ता ने परिवार के लोगों से घटना के संबंध में बातचीत की। परिजनों ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पहले प्रिया की शादी लवकुश से हुई थी। उसका एक बेटा था, जिसकी बीते फरवरी माह में मौत हो गई थी। बेटे की मौत के बाद से प्रिया मानसिक रूप से परेशान रहती थी। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी महमूद अली ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पंखे का पत्ती टेढ़ा होने से यह बात सामने आ रही है कि विवाहिता ने आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि हो जाएगी। अगर मृतका के मायके वालों ने तहरीर दी तो आगे की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।