गाजीपुर-विश्वकर्मा जयंती पर अवकाश की माँग

445

गाजीपुर। लंका पर स्थित विश्वकर्मा मंदिर में गुरुवार को विश्वकर्मा ब्रिगेड के तत्वाधान में बैठक आयोजित हुई। इसमें आगामी 17 सितंबर विश्वकर्मा जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कराने के लिए तथा 7 सितंबर को होने वाले धरना-प्रदर्शन सहित पांच सूत्रीय मांगों पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिवम विश्वकर्मा ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार धर्म-संस्कृति तथा राष्ट्र प्रेम में विश्वास करती है। इसलिए प्रदेश सरकार को भगवान विश्वकर्मा के पूजनोत्सव को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर देना चाहिए। यदि नहीं करती है तो विश्वकर्मा समाज का अपमान तथा उपेक्षा होगी। समाज के लोग पूजनोत्सव के अतिरिक्त पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 7 सितम्बर को सड़क पर शांतिपूर्ण ढंग से उतरेंगे। यह कार्यक्रम पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के आह्वान पूरे प्रदेश में आयोजित होगा। महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामअवतार विश्वकर्मा ने कहा कि सत्ता में लाने के लिए हर सरकार को विश्वकर्मा समाज लाखों वोटों का सहयोग करता है, लेकिन सरकार बनने के बाद न तो उन्हें राजनीतिक भागीदारी और न ही उनकी कोई विशेष मांगे मानी जाती है। समाज पर अत्याचार और उत्पीड़न ही किया जाता हैं। इसलिए हम लोगों को मांगें मनवाने के लिए सड़क पर उतरने को बाध्य होना पड़ रहा है। कहा कि जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल और राष्ट्रपति को पत्रक भेजा जाएगा। डा. प्रमोद विश्वकर्मा, रामजपि विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, अरविंद विश्वकर्मा, राघव विश्वकर्मा, दिलीप विश्वकर्मा, अंकित, अरविंद ने भी विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्याम, राहुल, चंदन, प्रमोद, संतोष, सुरेंद्र, सदन, शशिनाथ, शिवशंकर, सतीश, अंकुर, पीयूष, दीपक, शिवबचन, पंकज, शक्ति, पंचदेव, अंजनी आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता शिव प्रकाश विश्वकर्मा तथा संचालन प्रवीण विश्वकर्मा ने किया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries