गाजीपुर-वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीएम से विधायक संगीता,सुनीता व अलका राय नें की मांग

गाजीपुर 21 सितम्बर, 2020-मा0मुख्यमंत्री श्री योगी अदित्यनाथ जी द्वारा आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से वाराणसी मण्डल के जनपद गाजीपुर में हो रहे 10 करोड़ से 50 करोड़ तक के मध्य लागत परियोजना, जनपद मंे उर्वरक की उपलब्धता ,प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), सड़कों का निर्माण एवं अनुरक्षण, घर-घर नल योजना, सांसद एवं विधायक निधि, मनरेगा, कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु की गयी कार्यवाही की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मा0मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जनपद गाजीपुर में हो रहे विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की तथा विकास कार्यों /निर्माण कार्यो से जुड़े सभी सम्बन्धित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाकर लक्ष्य की पूर्ति हेतु निर्देश दिये गये। मा0मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जोे भी परियोजनाओ मे कार्य कराये जा रहे है उसे गुणवत्ता पूर्ण ढंग एंव समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराया जायें। कोई भी विभाग उतनी ही परियोजनाओ को सेग्शन करे जो उसे समय सीमा से पूर्ण करे। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगीं। यदि विकास कार्यों/निर्माणाधीन कार्यों को सम्पादित करने में किसी भी विभागीय अधिकारी की लापरवाही मिली तो निश्चित ही उन्हें दण्डित किया जायेगा। वीडियों कॉन्फेसिंग के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 05 स्वीकृत पनियोजनाएॅ है जिसमें धनराशि रू0 100.32 करोड़ स्वीकृत तथा 65.96 करोड़ धनराशि अवमुक्त, एंव 52.33 करोड़ धनराशि व्यय हुई है। जिसमें 200 बेड चिकित्सालय गाजीपुर में लगभग 82 प्रतिशत तक कार्य पूर्ण हो चुका है। 100 बेड चिकित्सालय गाजीपुर, राजकीय महिला आई0 टी, आई, ताजपुर कुर्रा विकास खण्ड भदौरा। अग्नी शमन केन्द्र सिखड़ी जखनियां, इन्टीग्रेटेड हाउसिंग एण्ड स्लम डेवलेपमेंट प्रोग्राम के अन्तर्गत 145 आवास पूर्ण है शेष में से फिनिशिंग लेवल-44 छत लेवल-27 कुसी्र लेवल-11 लिंटन लेवल-09 एंव 68 आवास अनारम्भ है। राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मा0मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि जनपद में माह तक की लक्ष्य के सापेक्ष क्रमिक उपलब्धि 47.42 प्रतिशत है। सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को वसूली का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 हेतु सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल के अनुरुप मरीजों को सभी सुविधाऐं मुहैया करायी जा रही हैं। कोविड-19 हास्पिटल एल-1 एवं एल-2 चिकित्सालय में निरन्तर भ्रमण कर मरीजों को सभी सुविधाऐं व्यवस्थित ढंग से उपलब्ध करायी जा रही है, एम्बुलेसं, आक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है। होम आइसोलेटेड मरीजों का स्वास्थ्य टीम द्वारा बराबर निगरानी के साथ ही कलेक्ट्रेट में संचालित एकीकृत कोविड कन्ट्रोल रूम से भी मरीजों से उनके दूरभाष पर बात कर प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही हैं। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्र.ी आवास (ग्रामीण एवं शहरी,) सड़को का निर्माण/अनुरक्षण आदि कार्य कराये जा रहे है। जिन्हें शीघ्र पूरा करने हेतु निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया है कि जनपद में घर-घर नल योजना के अंतर्गत 106 अनुरक्षणाधीन योजना में 61 संचालित, 75 निर्माणाधीन पेयजल योजना इसके अतिरिक्त 45 जल जीवन मिशन के अन्तर्गत रेट्रोफिटिंग का कार्य शामिल है। जनपद में बेसलाइन सर्वे 2012 के अन्तर्गत कुल लक्षित परिवारों की संख्या 480866 के सापेक्ष 480866 का लक्ष्य पूरा किया गया है तथा एल0ओ0बी0 प्रथम के अन्तर्गत शौचालय निर्माण का कुल लक्ष्य 113600 के सापेक्ष 113600 के लक्ष्य, एल ओ बी द्वितीय लक्ष्य 10719 के सापेक्ष 10719 तथा एन0ओ0एल0बी0 के अन्तर्गत शौचालय निर्माण का लक्ष्य 29634 के सापेक्ष 29634 एवं राज्य वित्त/14 वां वित्त एवं 15 वां वित्त अन्तर्गत सामुदायिक शौचालय मे कुल प्रस्तावित ग्राम पंचायतो की संख्या 1237 है जिसमें 972 निर्माणाधीन , 142 निर्मित एंव 123 अनारम्भ हैं तथा प्लिंथ स्तर तक सामुदायिक शौचालयो की संख्या 521, छत स्तर तक पूर्ण सा0शौचालयो की संख्या 238 एवं प्लास्तर स्तर तक पूर्ण सा0शौलचायो की संख्या 213 है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उर्वरकों की उपलब्धता का विवरण देते हुए बताया कि यूरिया 38636 मै.टन, डी.ए.पी. 18739 म.ैटन, एन.पी.के. 315 मै.टन, एम.ओ.पी. 382 मै.टन प्राप्त हुई है। किसानों को निर्धारित मूल्य पर सुगमतापूर्वक उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु व्यापक स्तर पर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी है। कर एवं करेत्तर राजस्व संग्रह का विवरण देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2020-21 हेतु सभी देयों में वार्षिक लक्ष्य रू. 140729.46 लाख, माह का लक्ष्य 10905.15 लाख, माह की उपलब्धि 7197.88 लाख, माह तक का लक्ष्य 58633.00 लाख एव क्रमिक उपलब्धि रू. 27806.42 लाख तथा माह तक के लक्ष्य के सापेक्ष क्रमिक उपलब्धि 47.42 प्रतिशत हैं ।
इस दौरान सदर विधायक संगीता बलवंत ने जनपद मे एक फल मण्डी जो स्वीकृत होने के बाद भी निर्माण नही होने , सैदपुर -धरम्मरपुर स्टेट हाई-वे पर स्वीकृति, जिला चिकित्सालय में एक सर्जन की तैनाती , नन्द गंज में बन्द पड़े चीनी मील को चालू कराने तथा जनपद में एक विश्वविद्यालय की मांग को प्रमुखता से उठाया। मोहम्दाबाद विधायक अलका राय ने क्षेत्र में , जर्जर तार की समस्या, ट्रास्फार्मर को निर्धारित समय सीमा मे नही बदले जाने की बात कहे, विद्युत विभाग के एम डी एंव ए0सी को भी शिकायत किये जाने पर कार्य न होन की बात कही। जिसपर मा0 मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारी को समय सीमा पर कार्य कराने का निर्देश दिया। विधायक जमानियां सूनीता सिंह ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा अच्छी न मिलने तथा एक नया स्वास्थ्य केन्द्र , स्टेडियम की मांग उठायी। विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने एस टी पी के निर्माण एवं अन्य कई परियोजनाओ के बाबत मा0 मुख्यमंत्री को अवगत कराया । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व, राजेश कुमार सिंह, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा0प्रगति कुमार , एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
……………………….
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रचारित ।