गाजीपुर-वैवाहिक वर्षगांठ पर जरूरत मंदो को भोजन

गाजीपुर -मातृभूमि जखनियां संगठन द्वारा संचालित चौजा तिराहे पर मातृभूमि रसोई का खाना इस समय कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप की वजह से पूर्णतया भोजन सामग्री को सेनेटाइज करके और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए चलाई जा रही ही।जिसमें बाजार क्षेत्र एवं दूरदराज के छोटे-बडे़ एवं जरुरतमंद व्यक्ति बिना किसी भेदभाव के एक साथ भोजन करते हैं।संगठन द्वारा भोजन कराने का यह कार्य विगत आठ महीनों से अनवरत चल रहा है।लोगों को भोजन कराने का यह कार्य बिना किसी सरकारी सहयोग से होता है।यह केवल जनसहयोग के माध्यम से होता है।आज की मातृभूमि रसोई में भोजन का प्रबन्ध भातृभूमि जखनियां संगठन के संरक्षक नीरज सिंह ‘अजेय’ की 13 वैवाहिक वर्षगांठ के सौजन्य से संचालित किया गया।आज के भोजन में सभी ने नीरज सिंह के मातृभूमि रसोई में अनवरत सहयोग की सराहना की।आज भोजन में पनीर की सब्जी और पुलाव का प्रबन्ध किया गया था।आज लगभग 125 व्यक्तियो ने भोजन किया। श्री सिंह मातृभूमि रसोंई के प्रति पूर्णतया समर्पित रहते हैं। मातृभूमि संगठन के संरक्षक नीरज सिंह ‘अजेय’, अस्वस्थता की वजह से उपस्थित नही हो सके।इस मौके पर उपस्थित मातृभूमि जखनिया संगठन उपाध्यक्ष आरिफ अंसारी कार्य कारिणी के सदस्य जितेन्द्र तिवारी सहित,मुकेश मौर्या सहित,प्रदीप पटेल,रामजी मिश्रा सभी ने संगठन के संरक्षक नीरज सिंह की मातृभूमि रसोई में समर्पित सहयोग की सराहना की।तथा आज की रसोई का संचालन जितेन्द्र तिवारी ने किया। और कहा कहा कि श्री सिंह के नेक विचार क्षेत्र के लिये मानवता की मिसाल पेश की है।तथा उपस्थित सभी ने संगठन के संरक्षक नीरज सिंह के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। रिपोर्टर-अरविंद यादव

One Comment

Leave a Reply