गाजीपुर-शम्मी नें सौंपा पत्रक,भाजपाइयों की रहस्यमय चुप्पी

528

गाजीपुर-समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी के नेतत्व में सुहेलदेव एक्सप्रेस,बांद्रा एक्सप्रेस व माता वैष्णो देवी के धाम पर जाने वाली कटरा गाजीपुर एक्सप्रेस ट्रेन के बलिया से परिचालन के प्रस्ताव के विरोध में डीआरएम वाराणसी मण्डल, रेल मंत्रालय तथा प्रधानमंत्री कार्यालय को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। विवेक सिंह ने अपने अभियान की शुरुआत 17 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन गाजीपुर से प्रारंभ कर नखास ,मिश्रा बाजार ,कचहरी ,पीजी कॉलेज व अन्य जगहों पर विभिन्न तिथियों में जनपद के निवासियों से हस्ताक्षर करा कर विरोध प्रदर्शन करने के साथ-साथ बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के प्रस्ताव को निरस्त करने का अनुरोध किया। इस अभियान का अंतिम हस्ताक्षर अभियान 21 अक्टूबर को स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के परिसर के बाहर संपन्न हुआ।समाजसेवी विवेक सिंह शम्मी के इस अभियान को जनपद के बुद्धिजीवियों,महिलाओं अधिवक्ताओं, व्यापारियों व छात्रों का व्यापक समर्थन मिला।हस्ताक्षर अभियान में 10 हजार लोगों के हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य था लेकिन लक्ष्य से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किया। इस अभियान का सबसे आश्चर्यजनक पहलू यह रहा कि भारतीय जनता पार्टी से व उससे संम्बद्ध संगठनों व उनके कार्यकर्ताओं ने इस अभियान से अपने आप को दूर ही रखा।विवेक सिंह शम्मी के इस अभियान ने भारतीय जनता पार्टी एक अजीब दो राहे पर ला खडा किया है,यदि वह आम जनता से जुड़े इस मुद्दे का समर्थन करती है तो पार्टी विरोधी गतिविधियों में कार्यकर्ताओं पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सकती है तथा दूसरी तरफ यदि विवेक सिंह शम्मी के इस अभियान का विरोध करती है तो आम मतदाताओं में भारतीय जनता पार्टी के प्रति नाराजगी पैदा होगी।आज पत्रक सौपने के इस मौके पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव ,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह, कुँवर विरेन्द्र सिह ,पुर्व सभासद पारसनाथ राय,सिविल वार के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, अधिवक्ता बिरेन्द्र चौबे, श्रीप्रकाश केसरी, अतिक अहमद राईनी, आशिष वर्मा, सुरेश मौर्या, पप्पू भारती, शुभम वर्मा, राहुल सिंह, रजनीश आदि सैकड़ों लोगों पत्रक देते समय उपस्थित थे। ( कृपया खबर को अधिक लोगों तक पंहुचने हेतू शेयर करें)

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries