गाजीपुर: शराब ने ली फिर एक युवक की जान

गाजीपुर 24.04.2025: हर दीवार पर यह स्लोगन लिखा होता है कि नशे की अंतिम परिणति धन, स्वास्थ्य और सामाजिक प्रतिष्ठा बर्बादी की है । लेकिन इतना सबकुछ देखने और सुनने के बाद भी शराब के लती शराब छोड़ने को तैयार नहीं होते हैं। बीते बुधवार को दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के तिरछी गांव निवासी पवन चौहान नामक एक युवक ने शराब के नशे में बाइक के क्लच वायर का फंदा बनाकर डीह बाबा के मंदिर में आत्महत्या कर ली। ताजा घटना कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के देवली गांव निवासी जयप्रकाश गिरी आयु 35 वर्ष की प्रकाश में आई है। जयप्रकाश गिरी शराब का आदी था, बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे वह घर से खाना खाकर शराब पीने के लिए सलामतपुर चट्टी पर गया था ।शराब पीकर घर लौटा तो अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई जयप्रकाश गिरी की को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद लेकर जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही जयप्रकाश गिरी की मां जठरानी देवी का कहना है कि वह लंबे समय से शराब पी रहा था । इसी के चलते घर में आए दिन कलह होती रहती थी। उसकी पत्नी पूनम गिरी 2 वर्ष से ही उसके हरकतों से तंग आकर अलग होकर अपने बच्चों को लेकर बनारस में मेहनत मजदूरी करके जीविकोपार्जन करती है।मृतक जयप्रकाश गिरी की 7 वर्षीय पुत्री अपनी दादी जठरानी देवी के साथ ही गांव में रहती थी । मृतक की मां ने आशंका जाहिर की है कि बेटे को किसी ने शराब में जहर मिलाकर दे दिया है ,जिससे उसकी मृत्यु हो गई ।प्रभारी कोतवाल कासिमाबाद राकेश मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा, लेकिन अभी तक मृतक के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर कोतवाली में नहीं दी गई है।