गाजीपुर-शराब पीना बना काल

गाजीपुर- दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के पास अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुल्तानपुर निवासी चंद्रशेखर यादव आयु 27 वर्ष पुत्र बालिकरन यादव दुल्लहपुर कस्बे में विद्युत की वायरिंग काम करके परिवार का भरण पोषण करता था। लोगों के अनुसार शुक्रवार को किसी के यहां देर रात तक उसने वायरिंग करने के बाद घर वापस लौट रहा था, इसी बीच ट्रेन की पटरी पार करते समय किसी ट्रेन से उसे धक्का लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रात भर चन्द्रशेखर का शव वहीं पड़ा रहा दूसरे दिन सुबह शौच के लिए गुजर रहे ग्रमीणों की जब नजर शव पर पड़ी तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया ।लोगों ने बताया कि तीन बच्चों के पिता चंद्रशेखर गलत संगत के कारण शराब पीने के लती हो गए थे जिसके चलते उसे घर जाने में अक्सर देर हो जाती थी। लोगों के अनुसार शराब पीना ही इसके लिए काल बन गया।