गाजीपुर-शहर में धरती के भगवान भी सुरक्षित नहीं

ग़ाज़ीपुर- जिला होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी डा. केएन राम को नकाबपोश बदमाशों नें मारपीट कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं उन्हें पुलिस को सुचना देने पर जान से मारने की धमकी भी दिया।घटना की जानकारी होते ही सीओ डा०तेजवीर सिंह पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचकर छानबीन में जुट गए। पीड़ित डाक्टर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि शाम करीब साढ़े तीन बजे नकाबपोश बदमाश तमंचा से लैस होकर कार्यालय पहुंचे।अकारण उन्हें जातिसूचक गाली देते हुए मारने- पीटने लगे। एक बदमाश तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा व तमंचे के मुठिया से शरीर के कई हिस्सों पर प्रहार कर घायल कर दिया। जब कार्यालय के अन्य सदस्यों ने पुलिस को सूचना देने को कहा तो बदमाश उन्हें तमंचा दिखाकर आतंकित कर दिया। इस संबंध में सीओ डा०तेजवीर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्जकर आरोपी की तलाश की जा रही है।