अन्य खबरें
गाजीपुर-शांतिपूर्ण तरीका से आन्दोलन करें-जिलाधिकारी

गाजीपुर। शुक्रवार की शाम जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने विद्युत अधिकारियों के साथ राइफल क्लब में बैठक हुई। इसमें निजीकरण की मांग को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा लगातार चलाए जा रहे आंदोलन के संबंध में वार्ता हुई। जिलाधिकारी ने विद्युत अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि आप लोग आम नागरिकों के सहूलियत का ख्याल रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करें। आंदोलन में कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे लोगों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़े। बैठक में एसपी ग्रामीण अनिल झा, एसडीएम, सीओ सिटी ओजस्वी चावला सहित बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद थे।