अन्य खबरें

गाजीपुर-शादी का जश्न मातम में बदला

गाज़ीपुर- नोनहरा थाना क्षेत्र के शहबाजकुली रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर के पास ननिहाल में आये दो मासूमों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी । जानकारी के अनुसार शहबाजकुली गांव के सगीर के घर पुत्री की शादी थी। जिसमें सगीर की दो शादीशुदा पुत्रियां अपने बच्चो के साथ शादी में आई हुई थी। पुत्री रानी जो विकास खण्ड बाराचवर के तिराहीपुर से आयी थी। जिसका पुत्र अहद दो वर्ष और एक पुत्री कासिमाबाद विकास खण्ड के राजापुर कटया की आरजू अपनी इकलौती तीन वर्षीया पुत्री अरशिशा तीन वर्ष के साथ शादी में आयी थी। आज सुबह खेलते हुए मासूम रेलवे लाइन पर आ गए थे। इसी समय बलिया के तरफ से सारनाथ एक्सप्रेस आ गयी और उन दोनों को रौंदते हुए चली गयी। दोनों मासूम की मौके पर ही  मौत हो गयी। खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

Leave a Reply