ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: शादी के बक्से में सहयोग करेंगे सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन अरुण सिंह

गाजीपुर लोकप्रिय मातृभूमि जखनियां संगठन द्वारा अनवरत करायें जा रहें सामाजिक कार्यों के क्रम में गाजीपुर जिले के जरुरतमंद परिवार की लड़कियों की शादी में पुनः सहयोग किया जायेगा।
इस मौके पर पूर्व चेयरमैन जिला सहकारी बैंक व सक्रिय नेता अरुण सिंह दिनांक 04 मई 2025 दिन रविवार को मुख्य अतिथि होंगे।
इस मौके पर संगठन के संरक्षक नीरज सिंह ‘अजेय’ ने कहा कि शिक्षा, पर्यावरण, धार्मिक स्थलों का संरक्षण, स्वास्थ्य और रक्तदान शिविर, मातृभूमि की रसोई समेत संगठन लोगों को शादी का बक्से के माध्यम से हर साल जरूरत मंद गरीब परिवार की लड़कियों की शादी में सहयोग कराते रहे हैं। इस वर्ष भी ग्यारह लड़कियों की शादी में सहयोग किया जायेगा।
इस बैठक में वेदप्रकाश पाण्डेय, आरिफ अंसारी, रिंकू सिंह, मुकेश मौर्या, रामजी मिश्रा, आदिल अंसारी, लक्की सिंह, मुन्ना यादव, अभय लाल गुप्ता समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
मातृभूमि संगठन मां अनन्त आश्रम ट्रस्ट अलीपुर मंदरा द्वारा संचालित किया जाता है।