अन्य खबरें

गाजीपुर-शाश्वत सिंह मैन आँफ द मैच

गाजीपुर। स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के क्रिकेट ग्राउंड पर आज क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिये उक्त एक दिवसीय मैच का आयोजन CPC और विजय स्पोर्ट्स इलेवन के बीच किया गया, मैच 25 ओवर का था पहले बैटिंग कर के विजय स्पोर्ट्स इलेवन ने 7 विकेट खो कर 145 रन बनाए जिसमे शुभम में अपनी टीम के लिए 54 रन का स्कोर किया, जबाब में CPC इलेवन ने 6 विकेट पर 25 ओवर में 145 का टारगेट पूरा कर के जीत हासिल कर लिया, मैच में CPC इलेवन के कप्तान शाश्वत सिंह को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया, इस मैच के मैन ओफ़ द मैच शाश्वत सिंह ने 22 बाल खेलकर 36 रन बनाए और टीम के लिए 2 विकेट भी हासिल किया, संजय राय ने ओपनर के रूप व वैभव ने उत्कृष्ट ऑल राउंडर की भूमिका अदा की मैच के मुख्य अतिथि श्री सोविक घोष जो नारकोटिक्स डिपार्टमेंट गजीपुर के अधिकारी हैं।

Leave a Reply