ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर- शिक्षकों की पीटाई से बीईओ करण्डा अचेत

गाजीपुर-करंडा के खंड शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह ने जनपद के पुलिस अधीक्षक को प्रेषित पत्र में करंडा विकास खंड में कार्यरत दो अध्यापकों पर मारपीट व गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए विभिन्न धाराओं में प्राथमिक की दर्ज किए जाने का अनुरोध किया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने दिए गए तहरीर में लिखा है कि दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को मैं खंड शिक्षा अधिकारी करंडा गाज़ीपुर रविंद्र सिंह विभागीय दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए महानिदेशक स्कूल शिक्षा लखनऊ के द्वारा प्रेषित दिनांक 10-10-24 के अनुपालन में पूर्व सूचना के आधार पर आयोजित संकुल बैठक में प्रतिभा करने हेतु आज समय अपराह्न 3:00 बजे कंपोजिट विद्यालय धितुआं पर उपस्थित हुआ, परंतु वहां पूर्व सुनियोजित तरीके से मुझे मारने का षड्यंत्र ग्राम मुडवल, करंडा गाजीपुर निवासी दो शिक्षकों चंद्रशेखर सिंह एवं मानवेंद्र सिंह द्वारा संयुक्त रूप से योजना बनाते हुए उक्त शिक्षा संकुल मुडवल के शिक्षकों को बैठक के निर्धारित समय से पूर्व अपराह्न 1:00 बजे कंपोजिट विद्यालय धितुआं करंडा पर शिक्षकों को एकत्रित करते हुए पार्टी/दावत की गई एवं विभागीय बैठक आयोजित नहीं करते हुए सभी शिक्षकों को अपराहन 3:00 बजे से पहले ही गुमराह कर वापस घर भेज दिया गया। बैठक स्थल कंपोजिट विद्यालय धितुआं पर समय अपराह्न 3:00 बजे पहुंचने के उपरांत मेरे द्वारा विद्यालय पर उपस्थित चंद्रशेखर सिंह से बैठक में शिक्षकों के उपस्थित न होने का कारण पूछते हुए बैठक से संबंधित उपस्थिति रजिस्टर मांगा गया। जिस पर चंद्रशेखर सिंह भड़कते हुए अनाप-शनाप बोलने लगे और कहे कि आज यहां दोपहर में पार्टी की गई,तत्पश्चात मै वहां से दूसरे संकुल कुसुम्हीकला में आयोजित बैठक प्राथमिक विद्यालय सहेडी करंडा में प्रतिभा करने हेतु प्रस्थान किया। तभी बीच रास्ते में पहले से घात लगाए हुए मानवेंद्र सिंह सहायक अध्यापक द्वारा मेरी कार को रोकने का प्रयास किया परंतु में दूसरे संकुल मीटिंग हेतु सहेडी करंडा चला गया। प्राथमिक विद्यालय सहेडी करंडा संकुल के बैठक के दौरान चंद्रशेखर सिंह एवं मानवेंद्र सिंह उक्त विद्यालय पर मेरा पीछा करते हुए पहुंच गए और मुझे मीटिंग से बाहर बुलाए और बाहर आने पर मुझे अश्लील भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और कहने लगे की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे संकुल मूडवल की बैठक में आने की, मेरे यहां बैठक के नाम पर पार्टी होती है और जो भी अधिकारी इसमें दखलअंदाजी करता है उसको हम लोग ठीक कर देते हैं। मेरे द्वारा गली देने का विरोध करने पर दोनों शिक्षक चंद्रशेखर सिंह व मानवेंद्र सिंह निवासी मुडवल करंडा संयुक्त रूप से मुझे पड़कर खिंचने लगे और अपने हाथ पैर का प्रयोग कर मुझे मरने लगे एवं मेरे कार में रखें विभागीय दस्तावेज भी छीनकर लेकर चले गए। उनके इस कृत्य से प्रार्थी के ऊपर जान माल का खतरा बना हुआ है। महोदय उक्त घटना से मैं सदमे में आ गया और चोट के असहनीय दर्द के कारण अपने निवास स्थल गाजीपुर पर पहुंच कर बेहोश हो गया। महोदय आपसे निवेदन है कि दोनों शिक्षकों चंद्रशेखर सिंह एवं मानवेंद्र सिंह के ऊपर शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने, विभागीय दस्तावेजों को छीनने व क्षति पहुंचाने एवं आन ड्यूटी अपने उच्च अधिकारी के साथ गाली गलौज व मारपीट करने से संबंधित सुसंगत धाराओं में संयुक्त रूप से प्राथमिक की दर्ज करने की कृपा करें। वैसे अभी तक आरोपी शिक्षकों पर को पर अभी तक न तो कोई एफआईआर दर्ज हुई है और न ही कोई विभागीय कार्यवाही हुई है। आरोपी शिक्षकों में से एक शिक्षक को कई बार फोन से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका।