गाजीपुर-शेरे पंजाब का योगदान अविस्मरणीय-विमल सिंह

685

गाजीपुर: श्री रामचन्द्र बदामी महिला महाविद्यालय प्रबन्धक विमल सिंह ने स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।और ‘‘महान स्वतंत्रता सेनानी पंजाब केसरी लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन किया।’’ और बताता कि इतिहास में आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है।आज ही के दिन महान स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय का जन्म हुआ था। लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी 1865 को पंजाब के मोंगा जिले में हुआ था। लाला लाजपत राय को पंजाब केसरी यानी पंजाब का शेर कहा जाता था।लाला लाजपत राय जीवनभर ब्रिटिश सरकार के खिलाफ भारतीय राष्ट्रवाद को मजबूती से खड़ा करने की कोशिश में जुटे रहे।उन्होंने देश को पहला स्वदेशी बैंक दिया। पंजाब में लाला लाजपत राय ने पंजाब नेशनल बैंक के नाम से पहले स्वदेशी बैंक की नींव रखी थी. इसके अलावा आज के दिन 1986 में अमेरिका का अंतरिक्ष यान चैलेंजर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।फ्लोरिडा से उड़ान भरने के 73 सेकंड के भीतर इसमें विस्फोट हो गया और इसमें सवार सभी सात अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई।मरने वालों में एक शिक्षक भी था,जिसका चयन अंतरिक्ष में जाने वाले पहले असैन्य नागरिक के तौर पर किया गया था।आज ही के दिन 1865 में पंजाब में जन्में लाला लाजपत राय को ‘‘पंजाब केसरी’’ और ‘‘पंजाब के शेर’’ की उपाधि मिली थी। रिपोर्टर-अरविंद यादव

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries