ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत,एक की हालत गंभीर

गाजीपुर 6 जुलाई 25:वाराणसी-गोरखपुर फ़ोर लेन राजमार्ग पर एक रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रसूलपुर गांव के पास बने कट के निकट एक तेज रफ्तार एक्सयूवी 700 कार ने बाइक सवार नसीरपुर गांव निवासी परिवार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो वर्षीय बच्ची समेत तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक सवार युवक अपनी दो महिला रिश्तेदारों और एक बच्ची को लेकर मऊ जिले के वनदेवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था। जैसे ही वे नसीरपुर क्षेत्र के पास फोरलेन पर बनाए गए कट के निकट पहुंचे, वाराणसी की ओर से आ रही तेज रफ्तार XUV 700 ने सामने से गुजर रहे बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार लोग दूर जाकर गिरे, वहीं बाइक कार में फंसकर लगभग 100 मीटर तक घिसटती चली गई और अंत में कार डिवाइडर से जा टकराई। परिजनों द्वारा दिए गए तहरीर के अनुसार ” प्रार्थी जितेन्द्र पाल पुत्र स्व०हनुमान पाल ग्राम नसीरपुर पोस्ट चौकियां जिला गाजीपुर का मूल निवासी हूं।आज दिनांक 6/07/2025 को करीब 1 बजे दोपहर मेरी माता जी चन्द्र ज्योति देबी 70 वर्ष,बहन कुन्ती पाल एवं भतीजी स्मिता पाल 2 वर्ष बन देबी मंदिर मऊ से दर्शन कर घर आने के लिए बेलवा एनएच 31 हाईवे पर किराए के वाहन से उतरी। वहां से घर नसीरपुर आने के लिए तीनों लोग सड़क पर कर रही थी,उसी समय मौसेरा भाई संजीत पाल पुत्र परमानंद पाल मोटरसाइकिल से लेने के लिए पंहुचा तभी वाराणसी की तरफ से अनियंत्रित चार पहिया वाहन एक्स यूं वी 700 वाहन संख्या यूपी 53 ईआर 9034 के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक मोटरसाइकिल सहित मेरे मौसेरे भाई संजीत पाल, मेरी माता चन्द्र ज्योति ,भतीजी स्मिता पाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई एवं मेरी बहन कुन्ती पाल की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। अतः श्रीमान को उक्त सूचना उचित कार्रवाई हेतु दे रहा हूं। प्रार्थी जितेन्द्र पाल पुत्र स्व०हनुमान ग्राम नसीरपुर पोस्ट चौकियां,थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर