गाजीपुर-सपा में विधायक बनने की होड़

1325

ग़ाज़ीपुर।समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव-2022 में उम्मीदवारी के लिए आवेदन पत्र मांगा था।26 जनवरी,2021 को आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि थी।375-ग़ाज़ीपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से 25 आवेदकों ने दावेदारी किया है।जिसमें समाजवादी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौ.लौटनराम निषाद, जिला संगठन प्रभारी ताहिर हुसैन,जिला महासचिव अशोक कुमार बिन्द, परशुराम बिन्द, जगतमोहन बिन्द एडवोकेट, पूर्व प्रत्याशी राजेश कुशवाहा,सच्चेलाल यादव, सत्येंद्र यादव सत्या,सन्तोष यादव,कु. सोनी यादव, सुधीर यादव,ओमप्रकाश यादव, ओमप्रकाश सिंह,आमिर अली,अजय कुमार सिंह पिंटू,अहमद जमाल,अतीक राइनी, अरबिंद यादव, विजयलाल यादव, शिवशंकर यादव, रामबचन यादव, जयकिशन साहू,धर्मदेव यादव नन्दू यादव हुकुमदेव यादव ने दावेदारी पेश किया है।
379-जमानिया विधानसभा क्षेत्र से इस बार पूर्वमंत्री ओमप्रकाश सिंह के अलावा चौ.लौटन राम निषाद, रविप्रकाश यादव,ओमप्रकाश सिंह यादव,दिनेश यादव ने आवेदन पत्र जमा किया है।वही जखनियां सुरक्षित से 15 लोगों ने दावा पेश किया है।प्रो.नरेन्द्र कन्नौजिया, सिकन्दर कन्नौजिया, डॉ. संजय कुमार कन्नौजिया, आज़ाद कन्नौजिया, भानू सोनकर,कौशल किशोर,गरीबराम,अशोक कुमार, विनीत कुमार,पल्टन राम,जसवंत कुमार पप्पू,लल्लन राम,लालजी राम,सोनू चक्रवर्ती,जहूराबाद से रविन्द्र यादव, धनन्जय यादव, कौशल सिंह,महेन्द्र कुमार चौहान, हैदर रज़ा, प्रेमचंद्र प्रजापति ने दावेदारी किया है।वही सबसे कम 2 लोगों राजेश राय पप्पू व चौ.अनिल निषाद ने मोहम्मदाबाद से आवेदन पत्र जमा कर उम्मीदवारी की दावेदारी पेश किया है। विधानसभा उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए एक बार फिर समय सपा ने समय बढा दिया है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries